विराट कोहली ने नेट्स में शानदार बैटिंग की. (RCB Instagram)
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को हो चुका है. फैंस ने उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच कड़ी लड़ाई का जमकर लुत्फ उठाया. सभी टीमों की नजरें ट्रॉफी पर गढ़ी हुई हैं. उन्हीं में से एक नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) का भी है. विराट कोहली (Virat Kohli) की मौजूदगी से फैंस इस टीम को भरपूर प्यार देते हैं लेकिन आरसीबी अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है.
इस सीजन में एक बार फिर टीम फाफ डु प्लेसी की कप्तानी में खिताबी जीत दर्ज करने की उम्मीद से उतरेगी. वीडियो में टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली नेट्स में जमकर छक्के लगाते नजर आए. उनके गगनचुंबी शॉट्स से टीम के कप्तान डु प्लेसी भी संकट में दिखे. आरसीबी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. डु प्लेसी एक इंटरव्यू देते नजर आ रहे थे लेकिन कोहली के छक्कों के शोर ने उनका ध्यान भंग कर दिया. नेट्स में कोहली की बैटिंग देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह 2 अप्रैल को किस तरह की बल्लेबाजी करने जा रहे हैं.
Watch out watch out watch out! 👑 Kohli is batting 👀#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 1, 2023
मुंबई पर बरसने को तैयार आरसीबी के 3 धुरंधर
आरसीबी की टीम इस सीजन का अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. इस दौरान आरसीबी के तीन धुरंधर मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे. इस लिस्ट में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस का नाम है. तीनों खिलाड़ी अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. 2023 में विराट कोहली ने अपनी लय पकड़ ली है. आईपीएल से पहले रन मशीन शतकों में डील करते नजर आए. अब देखना होगा ये तिकड़ी टीम को जीत दिलाने में कामयाब होती है या नहीं.
.
Tags: Faf du Plessis, Glenn Maxwell, IPL 2023, RCB vs MI, Virat Kohli
'जरा हटके जरा बचके' में विक्की संग क्यों नजर नहीं आई कैटरीना? डायरेक्टर का खुलासा, बोले-'वो फैमिली की बहू..'
एक जैसा चेहरा और उतनी ही खूबसूरती, 5 बॉलीवुड हीरोइन्स की बहनों को देख खा जाएंगे धोखा, 2 तो फिल्मों करती हैं काम
Adipurush: पंचवटी के कालाराम मंदिर पहुंची कृति सैनन, सीता गुफा में की आरती, लिया माता सीता का आशीर्वाद