विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ 45 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. (PIC-RCB/Instagram)
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया. कोहली के बल्ले से आईपीएल के 15वें सीजन में 14 पारियों के बाद यह अर्धशतक निकला. उन्होंने 45 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया. विराट इस पारी को देखकर सोशल मीडिया पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
इससे पहले विराट का बल्ला इस आईपीएल में खामोश था. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘ किंग कोहली इज बैक.’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ द किंग इज बैक.’ विराट इस समय बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस दौरान शानदार कवर ड्राइव लगाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने पारी की शुरुआत की.
कोहली की आईपीएल 2022 में यह पहला अर्धशतक है जबकि ओवरऑल आईपीएल करियर का 43वां पचासा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ आखिरकार किंग कोहली ने आज 50+ स्कोर बना डाला.’
Finally a 50+ score for King Kohli ❤️🙏 pic.twitter.com/mf3O3hGV4E
— Jahazi (@Oye_Jahazi) April 30, 2022
इससे पहले फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कोहली ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की. विराट कोहली को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया. शमीर को कोहली को 58 के निजी स्कोर पर आउट किया. शमी ने अपने सटीक यॉर्कर पर आरसीबी के पूर्व कप्तान को आउट किया. आरसीबी ने विराट के रूप में अपना तीसरा विकेट गंंवाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Rcb, Royal challengers, Virat Kohli
4 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Samsung का धाकड़ फोन, 8GB RAM देख कर हर कोई खरीदने को दौड़ा
19 दिन पहले 1500 करोड़ की मालकिन संग लिए फेरे, अब सरेआम एक्टर ने कही ऐसी बात, वाइफ रोक नहीं पाई आंसू!
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा