होम /न्यूज /खेल /विराट कोहली ने इंग्लैंड में फहराया तिरंगा, कोच शास्त्री समेत पूरी टीम रही मौजूद- Video

विराट कोहली ने इंग्लैंड में फहराया तिरंगा, कोच शास्त्री समेत पूरी टीम रही मौजूद- Video

विराट कोहली ने लंदन में तिरंगा फहराया और उनके साथ कोच रवि शास्त्री समेत पूरी टीम मौजूद रही. (IndianCricketTeam/Instagram)

विराट कोहली ने लंदन में तिरंगा फहराया और उनके साथ कोच रवि शास्त्री समेत पूरी टीम मौजूद रही. (IndianCricketTeam/Instagram)

टीम इंडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो 15 अगस्त के मौके पर शेयर किया गया है, जिसमें कप्तान विराट कोहली तिरंगा फह ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. पूरा भारत देश आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंदन में तिरंगा फहराया. उनके साथ कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) समेत टीम के अन्य खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे. टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड में है और टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है.

    टीम इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो रविवार 15 अगस्त के मौके पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में विराट तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं. उनके साथ कोच शास्त्री भी खड़े हैं. एक मिनट 40 सेकंड के इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी राष्ट्रगान भी गाते हैं.

    इसे भी पढ़ें, 16 दिन, 1400 किमी… धोनी के फैन ने पार की हद, पैदल चलकर पहुंचा रांची

    इस वीडियो को अभी तक करीब एक घंटे में ही 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. विश्वास नाम के एक यूजर ने इस पर कमेंट में लिखा, ‘वाह, कितना अच्छा है ये. हमने अपना तिरंगा इंग्लैंड में फहराया है, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं सभी को.’

    भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों के बीच सीरीज में पांच मैच खेले जाने हैं. पहला मुकाबला नॉटिंघम में बारिश और खराब मौसम के चलते ड्रॉ रहा था. दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है.

    Tags: Coach Ravi Shastri, Cricket news, Ravi shastri, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें