विराट कोहली जैसा बल्लेबाज नहीं देखा लेकिन स्टीव स्मिथ को आउट करना नामुमकिन: जस्टिन लैंगर
एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 251 रनों से हराया. इस जीत के हीरो रहे स्टीव स्मिथ (Steve Smith), जिन्होंने दोनों पारियों में शानदार शतक जमाया. स्मिथ (Steve Smith) की इस पारी के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में एक बहस छिड़ गई कि आखिर विराट कोहली(Virat Kohli) और स्टीव स्मिथ में से कौन अच्छा बल्लेबाज है? इस सवाल पर अब ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने अपनी राय रखी है. लैंगर के मुताबिक उन्होंने विराट कोहली जैसा बल्लेबाज नहीं देखा है लेकिन स्मिथ को आउट करना नामुमकिन है.
लैंगर ने स्मिथ और विराट की तुलना करते हुए कहा, ' मैंने कहा था कि कोहली जैसा बल्लेबाज नहीं देखा, लेकिन स्मिथ की पारियां अलग स्तर की थीं. आप नेट में उन्हें गेंदबाजी कीजिए तो आपको पता चलेगा कि आप उन्हें आउट ही नहीं कर सकते.' लैंगर ने उस स्मिथ को याद किया जो एक लेग स्पिनर की तरह टीम में आया था और जिसने बाद में फैसला किया कि वह एक बल्लेबाज बनेगा.
लैंगर ने कहा, ' स्मिथ पहली बार जब आए थे तब लेग स्पिनर थे. हर किसी ने सोचा था कि कुछ नहीं कर पाएगा. फिर उसने फैसला किया था मैं लेग स्पिनर नहीं बनाना चाहता मैं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना चाहता हूं और इस समय वह विराट के साथ दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है.'
.
Tags: India vs west indies, Steven smith, The Ashes, Virat Kohli