वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के बाद से ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (virat kohli) और उप कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) के बीच मतभेद की खबरें आने लगी थी. मैदान के बाहर भले ही दोनों के बीच मन मुटाव चल रहा हो, लेकिन मैदान पर भी दोनों के बीच एक अलग ही मुकाबला खेलने को मिलता है.
जब से दोनों बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया है, तब से ही दोनों के बीच मुकाबला चल रहा है. विराट कोहली ने जब से वनडे क्रिकेट में कदम रखा है, तब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनसे ज्यादा रन कोई और बल्लेबाज नहीं बना पाया. हालांकि इस मामले में रोहित ही उनके पीछे हैं.
कोहली ने अगस्त 2008 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था, तब से अभी तक 229 पारियों में विराट 11 हजार 406 रन बना चुके हैं. वहीं कोई दूसरा बल्लेबाज नौ हजार रन भी नहीं बना सका. वहीं रोहित ने अपने डेब्यू से अभी तक 188 पारियों में 8205 रन बनाए. विराट इस मामले में टॉप पर तो रोहित दूसरे पायदान पर हैं.
टी20 में इस मामले में कोहली से रोहित आगे

रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में चार शतक लगाए
विराट कोहली डेब्यू से लेकर अब तक टी20 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मामले में भी उनसे ज्यादा रन कोई और बल्लेबाज नहीं बना पाया. टी20 में कोहली 65 पारियों में 2369 रन बना चुके हैं. वहीं दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा है, जिन्होंने अपने डेब्यू से 84 पारियों में 2326 रन बनाए हैं. कोहली हालांकि अभी तक टी20 में एक भी शतक नहीं लगा पाए, वहीं रोहित के नाम चार शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
34 शतक में टीम को मिली जीत
पिछले 11 सालों में कोहली के बल्ले से वनडे क्रिकेट में 42 शतक निकले, जिसमें से 34 शतक में टीम को जीत मिली. इस दौरान उन्होंने 8223 रन बनाए.
स्मिथ: लेग स्पिनर बनकर आए और बल्लेबाज के रूप में कर रहे राज
खत्म हुआ इंतजार, गैरी कर्स्टन बने इस टीम के कोचब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : August 13, 2019, 12:47 IST