होम /न्यूज /खेल /VIDEO: विराट कोहली और केएल राहुल नागपुर पहुंचे... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 9 से.. दांव पर WTC फाइनल का टिकट

VIDEO: विराट कोहली और केएल राहुल नागपुर पहुंचे... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 9 से.. दांव पर WTC फाइनल का टिकट

केएल राहुल और विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए नागपुर पहुंच गए हैं. (Screengrab)

केएल राहुल और विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए नागपुर पहुंच गए हैं. (Screengrab)

IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद अहम है. टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए आज से यानी गुरुवार से अपनी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज में भिड़ेंगी
विराट कोहली और केएल राहुल ने नागपुर में टीम इंडिया को ज्वाइन किया
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना कैंप बेंगलुरु में लगाया हुआ है

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) नागपुर पहुंच चुके हैं जहां विदर्भ क्रिकेट संघ (VCA) स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. जामथा स्थित वीसीए स्टेडियम में पिछले 5 साल में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है. विराट कोहली और केएल राहुल को गुरुवार को (2 फरवरी) को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां से उन्होंने नागपुर के लिए उड़ान भरी.

पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही भारत पहुंच चुकी है. कंगारू टीम ने अपना पांच दिवसीय कैंप बेंगलुरु में लगाया है. यह कैंप 6 फरवरी को खत्म होगा. इसके बाद मेहमान टीम नागपुर के लिए रवाना होगी. भारत ने साल 2020-21 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी. टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की मौजूदा चैंपियन है.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test Records vs Australia: कोहली टेस्ट में खत्म कर पाएंगे शतकों का सूखा? कंगारुओं के खिलाफ आग उगलता है विराट का बल्ला

WTC फाइनल का टिकट दांव पर
इस बहुप्रतिक्षित सीरीज का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. वर्ल्ड नंबर वन ऑस्ट्रेलिया और विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत के बीच कांटे की जंग देखने को मिल सकती है. इस सीरीज में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट दांव पर लगा हुआ है. साल 2004-05 से ऑस्ट्रेलिया की टीम इस ट्रॉफी को भारत में कभी भी नहीं जीती है.

केएल राहुल शादी के बाद लौट रहे हैं
केएल राहुल हाल में बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी संग शादी के बंधन में बंधे हैं. उन्होंने अपनी शादी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बीसीसीआई लीव ली थी. दूसरी ओर विराट कोहली भी कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेले थे.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट शेड्यूल
सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैच अहमदाबाद, धर्मशाला और दिल्ली में खेले जाएंगे. इस ट्रॉफी के अंतर्गत आखिरी बार चार मैचों की टेस्ट सीरीज आयोजित होगी. दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में जबकि तीसरा टेस्ट मैच एक से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में आयोजित होगा.

Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, India vs Australia, KL Rahul, Team india, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें