केएल राहुल और विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए नागपुर पहुंच गए हैं. (Screengrab)
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) नागपुर पहुंच चुके हैं जहां विदर्भ क्रिकेट संघ (VCA) स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. जामथा स्थित वीसीए स्टेडियम में पिछले 5 साल में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है. विराट कोहली और केएल राहुल को गुरुवार को (2 फरवरी) को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां से उन्होंने नागपुर के लिए उड़ान भरी.
पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही भारत पहुंच चुकी है. कंगारू टीम ने अपना पांच दिवसीय कैंप बेंगलुरु में लगाया है. यह कैंप 6 फरवरी को खत्म होगा. इसके बाद मेहमान टीम नागपुर के लिए रवाना होगी. भारत ने साल 2020-21 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी. टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) की मौजूदा चैंपियन है.
WTC फाइनल का टिकट दांव पर
इस बहुप्रतिक्षित सीरीज का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. वर्ल्ड नंबर वन ऑस्ट्रेलिया और विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत के बीच कांटे की जंग देखने को मिल सकती है. इस सीरीज में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट दांव पर लगा हुआ है. साल 2004-05 से ऑस्ट्रेलिया की टीम इस ट्रॉफी को भारत में कभी भी नहीं जीती है.
பார்டர்-கவாஸ்கர் டெஸ்ட் தொடர் வரும் 9ம் தேதி தொடங்கும் நிலையில் விராட் கோலி, கே.எல்.ராகுல் இருவரும் நேற்று முதல் போட்டி நடைபெறும் நாக்பூருக்கு புறப்பட்டனர்.#ViratKohli #KLRahul #INDvsAUS #BGT2023 #BorderGavaskarTrophy #Nagpur @BCCI @imVkohli @klrahul pic.twitter.com/4zqDRFpazq
— Viji Nambai (@vijinambai) February 2, 2023
केएल राहुल शादी के बाद लौट रहे हैं
केएल राहुल हाल में बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी संग शादी के बंधन में बंधे हैं. उन्होंने अपनी शादी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बीसीसीआई लीव ली थी. दूसरी ओर विराट कोहली भी कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेले थे.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट शेड्यूल
सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैच अहमदाबाद, धर्मशाला और दिल्ली में खेले जाएंगे. इस ट्रॉफी के अंतर्गत आखिरी बार चार मैचों की टेस्ट सीरीज आयोजित होगी. दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में जबकि तीसरा टेस्ट मैच एक से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में आयोजित होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, India vs Australia, KL Rahul, Team india, Virat Kohli
फिल्में हुई फ्लॉप तो छोड़ दी एक्टिंग, बदल दिया प्रोफेशन, ये 4 सितारे कर रहे अब मोटी कमाई
पाक क्रिकेटर का हिंदुस्तानी स्टार पर आया दिल, 5 महीने में किया शादी का फैसला, देशभक्ति पर भी उठने लगे थे सवाल
मिचेल मार्श ने गुस्से में तोड़ा था हाथ, अंपायर पर चिल्लाने के लिए लगा जुर्माना, प्रतिबंध से मुश्किल से बचे