ICC Player of the Month: विराट कोहली (Virat Kohli) को मिलर से मिल रही है टक्कर. (AP)
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले दिनों अपने करियर की बेस्ट पारी खेली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के एक मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. इतना ही नहीं उन्होंने 20वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई. एक समय टीम 31 रन पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. अब आईसीसी ने कोहली को अक्टूबर के प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of the Month) पुरस्कार के लिए नामित किया है. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर (David Miller) और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (Sikandar Raza) भी शॉर्ट लिस्ट हुए हैं.
विराट कोहली ने पाकिस्तान के अलावा पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के एक मैच में 28 गेंद पर नाबाद 49 रन बनाए थे. इसके अलावा नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप में 44 गेंद पर नाबाद 62 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 रन बनाए थे. अक्टूबर की बात करें, तो पूर्व भारतीय कप्तान ने टी20 इंटरनेशनल में 205 की औसत से 205 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 151 का रहा है.
मिलर जड़ चुके हैं शतक
साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर भी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान 47 गेंद पर नाबाद 106 रन बनाए थे. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के खिलाफ नाबाद 59 रन की विजयी पारी खेली थी. उन्होंने लखनऊ में खेले गए वनडे में भी भारत के खिलाफ नाबाद 75 रन की अच्छी पारी खेली थी. उन्होंने पिछले महीने टी20 और वनडे की 7 पारियों में 303 की औसत से 303 रन बनाए. इस दौरान वे 6 बार नाबाद रहे. स्ट्राइक रेट 146 का रहा.
विराट कोहली के आगे बाबर आजम टिकते ही नहीं, ये आंकड़े देखकर आप भी कहेंगे वाह, वाह…
सिकंदर रजा जिम्बाब्वे के नए स्टार बनकर उभर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड के एक मैच में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 47 गेंद पर 82 रन की बेजोड़ पारी खेली थी. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 22 रन देकर एक विकेट भी लिया. स्कॉटलैंड के खिलाफ भी 40 रन बनाए और एक विकेट लिया. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ इस ऑफ स्पिनर ने 3-3 विकेट लेकर खुद को साबित किया. टीम ने पाकिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज की थी.
.
Tags: David Miller, ICC, ICC Player of the Month, Sikandar Raza, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Virat Kohli