विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछला शतक नवंबर 2019 में लगाया था. (AFP)
नई दिल्ली. विराट कोहली के फॉर्म को लेकर इस बात सबसे ज्यादा बहस हो रही है. क्रिकेट फैंस से लेकर दिग्गज तक कोहली को लेकर बातें कर रहे हैं. अब विराट लंबे ब्रेक के बाद एशिया कप में खेलते नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला बोलेगा या नहीं, इस पर सबकी नजर है. इस बीच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में उनके साथ लंबे वक्त तक खेल चुके एबी डिविलियर्स ने कोहली के फॉर्म को लेकर बड़ी बात कही है. एबी डिविलियर्स और विराट के बीच कितनी गहरी दोस्ती है, यह किसी से छुपा नहीं है.
एबी डिविलियर्स ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कोहली के खराब फॉर्म को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली क्रिकेट खेलने वाले महान खिलाड़ियों में से एक हैं. फॉर्म टेम्पररी होता जबकि क्लास परमानेंट. विराट पर भी यही बात लागू होती है. वो वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. मैं और विराट नियमित संपर्क में हैं. हम दोस्त हैं और विराट को यकीनन मेरी जरूरत नहीं है कि मैं उन्हें बताऊं कि जब आप खराब फॉर्म से गुजर रहे होते हैं, तो कड़ी मेहनत करना कितना अहम होता है.’ कोहली ने पिछली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नवंबर 2019 में लगाया था. तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी.
सूर्यकुमार यादव अच्छे खिलाड़ी हैं: डिविलियर्स
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव के बारे में कहा था कि भारत का यह बल्लेबाज उन्हें एबी डिविलियर्स की याद दिलाता है. सूर्यकुमार से तुलना के बारे में डिविलियर्स ने कहा, ‘वह अच्छे खिलाड़ी दिखते हैं, और मुझे उसे बल्लेबाजी करते हुए देखने में मजा आएगा. हर खिलाड़ी को यह मौका मिलना चाहिए कि वो अपने खेल को दिखा सके और वो जो है, वो दुनिया देखे.’
IND vs ZIM: 7 साल में सिर्फ 22 मैच, फिर भी नाखुश नहीं संजू, बताया- कैसे बने बेहतर बल्लेबाज?
‘आरबीसी के साथ खेलना हमेशा खास रहेगा’
आरसीबी के साथ अपने जुड़ाव के बारे में पूछे जाने पर, डिविलियर्स ने कहा, ‘मुझे कई वर्षों तक आरसीबी से जुड़े रहने का सौभाग्य मिला है, और मैं फ्रेंचाइजी के निकट संपर्क में रहा हूं. मैं आरसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. 2023 के आईपीएल के दौरान यह एक बड़ा सम्मान होगा.’
.
Tags: AB De Villiers, Asia cup, Royal Challengers Bangalore, Suryakumar Yadav, Virat Kohli