विराट कोहली ने बताया चेंजिंग रूम में कैसा बर्ताव करते हैं हार्दिक पंड्या. (AP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया के चेंजिंग रूम का माहौल लाइव रखने के लिए एक खास ट्रिक अपनाई जाती है. खिलाड़ी खुद को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए म्यूजिक का सहारा लेते हैं. वैसे भी संगीत को सबसे बड़ा स्ट्रेस बलस्टर माना जाता है. ऐसे में म्यूजिक का साथ पाकर खिलाड़ी अपने आप को तरोताजा महसूस करते हैं. हालांकि, चेंजिंग रूम में कोई भी नहीं बल्कि एक खास भाषा का म्यूजिक ज्यादा बजता है और जब ये शुरू होता है तो हर कोई बीट पर स्टेप्स करने लगता है. चेजिंग रूम में क्या-क्या होता है इसका खुलासा किया है विराट कोहली ने.
विराट ने एक शो में बताया कि चेंजिंग रूम का माहौल काफी अच्छा रहता है. खिलाड़ी फुल पॉजीटिव एनर्जी में रहते हैं. कोहली ने कहा कि चेंजिंग रूम में सिर्फ पंजाबी म्यूजिक चलता है, क्योंकि आईपॉड ज्यादा लोग लाते नहीं हैं. हार्दिक पंड्या के पास आईपॉड है, लेकिन उसमें सारे इंग्लिश गाने हैं. हार्दिक को एक भी गाने के 5 वर्ड तक नहीं आते, फिर भी उसे अंग्रेजी गानों का शौक है.
‘इरीटेड कर देते हैं हार्दिक’
विराट कोहली ने बताया हार्दिक पंड्या को बस बीट चाहिए रहता है और वह हिलता रहता है. उसके गानों से हम इरीटेड हो जाते हैं. मेरे आईपॉड में पंजाबी गाने रहते हैं. कभी-कभी हिंदी रोमांटिक सॉन्ग भी रहते हैं, पर ज्यादातर पंजाबी गाने ही हैं. माहौल थोड़ा लाइवली रहता है.
IPL में कम नहीं होंगी रोहित की मुश्किलें, विराट पर भी संकट, जानें कौन है लीग की सबसे फिसड्डी टीम
विराट ने कहा, हमारे लॉजिस्टिक मैनेजर हैं ऋषिकेश उपाध्याय. वह हैं गुजराती मगर पैदा हुआ जलंधर में. अजीब सा मिक्स है वो, मगर मजेदार हैं, एंटरटेनिंग हैं. एक दो पंजाबी तो होने ही चाहिए टीम में. मैं और ऋषि हैं, इससे माहौल ठीक रहता है.
.
Tags: Hardik Pandya, Team india, Virat Kohli
क्या पापा बन गए बाहुबली के भल्लालदेव? राणा दग्गुबती के घर आई खुशियां? वाइफ मिहिका को मिल रही ढेरों बधाइयां
'रोहित शर्मा अपनी खराब फिटनेस के जिम्मेदार खुद हैं, पता नहीं क्यों...’ पूर्व क्रिकेटर ने लगाई हिटमैन को लताड़
PHOTOS: जहां श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हुई थीं मीरा, 422 साल पुराना है वह जगत शिरोमणि मंदिर, अद्भुत है कहानी