होम /न्यूज /खेल /4 टीम अबतक नहीं जीत पाई IPL का खिताब, 2 नए कप्तानों के साथ उतरेगी, क्या इस बार किस्मत पलटेगी?

4 टीम अबतक नहीं जीत पाई IPL का खिताब, 2 नए कप्तानों के साथ उतरेगी, क्या इस बार किस्मत पलटेगी?

4 टीमें अबतक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाईं. इस बार क्या इतिहास बदलेगा? (IPL Instagram)

4 टीमें अबतक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाईं. इस बार क्या इतिहास बदलेगा? (IPL Instagram)

IPL के अब तक 15 सीजन हो चुके हैं और दो टीमों मुंबई इंडियंस (5) और चेन्नई सुपर किंग्स (4) ने सबसे अधिक बार 9 बार खिताब ज ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है
4 टीमें ऐसी रही हैं, जो अबतक आईपीएल नहीं जीत पाई हैं

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज शुक्रवार (31 मार्च) को 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछली बार के विजेता गुजरात टाइटंस के बीच मैच से होगा. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या की अगुआई में गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था. डेब्यू सीजन होने के बावजूद गुजरात टाइटंस खिताब जीतने में सफल रहे. लेकिन, 4 टीमें ऐसी हैं, जो 15 सीजन बीत जाने के बावजूद अबतक खिताब नहीं जीत पाईं हैं. इसमें दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने तो आईपीएल 2022 में ही डेब्यू किया था और पिछले साल टीम प्लेऑफ खेली थी. केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ टीम का ये दूसरा सीजन होगा. जबकि दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और आरसीबी तो पहले ही सीजन से आईपीएल का हिस्सा हैं. लेकिन, अब तक तीनों ही टीमें खिताब नहीं जीत पाईं हैं. आईपीएल 2023 में भी ये चारों टीमें इसी उम्मीद से उतरेंगी कि उनके खिताब का सूखा खत्म हो? अब देखना होगा कि इस बार किस्मत का पासा पलटता है या नहीं.

इन चारों टीमों के पास इस बार खिताब जीतने की ताकत है. किसी के पास धाकड़ बल्लेबाज हैं, तो किसी के पास पावर हिटर की फौज. अगर इस सीजन में चारों टीमों के खास खिलाड़ी चल गए तो फिर लीग को भी नया चैंपियन मिल सकता है.

पंजाब किंग्स की ताकत पावर हिटर

पंजाब किंग्स के पास पावर हिटर के साथ ही अच्छे तेज गेंदबाज हैं. आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी सैम करेन (18.5 करोड़) पंजाब की सबसे बड़ी ताकत हैं. करेन गेंदबाजी के साथ-साथ बैटिंग में भी दम दिखा सकते हैं. टीम के पास लियाम लिविंगस्टोन जैसे पावर हिटर हैं.

आरसीबी के पास विराट, फाफ जैसे धाकड़ खिलाड़ी
आरसीबी के पास विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं. टीम के पास वानिंदु हसारंगा के रूप में अच्छा लेग स्पिनर भी है. लेकिन, टीम को 15 सीजन बीत चुके हैं. लेकिन, खिताब हाथ नहीं आया. टीम के पास जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज हैं. ऐसे में टीम संतुलित तो दिख रही है. अब देखना होगा कि इस बार खिताब का सूखा खत्म होता है या नहीं.

लखनऊ डेब्यू सीजन में ही प्लेऑफ तक पहुंचीं थी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था. केएल राहुल की अगुआई वाली LSG पिछले साल प्लेऑफ में पहुंचीं थी. टीम के पास केएल राहुल, क्टिंन डिकॉक के रूप में दो धाकड़ बल्लेबाज हैं. मैच फिनिशर के रूप में मार्कस स्टोइनिस हैं. जो गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचा सकते हैं.

‘भारत के पास धोनी-कोहली थे, हमारे बच्चों ने उन्हें हराया…’ सरफराज ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत को कुछ यूं किया याद

भारतीय मूल के खिलाड़ी का धमाका, सबसे कम उम्र में ठोका UAE के खिलाफ शतक, बचाई अमेरिका की लाज

बैटिंग दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी ताकत
डेविड वॉर्नर आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे. वॉर्नर 7 साल पहले अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब दिला चुके हैं. टीम के पास राइली रुसो, रोवमैन पॉवेल जैसे पावर हिटर हैं. जो जबरदस्त फॉर्म में हैं. दिल्ली के पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की फौज है जो किसी भी टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने का दम रखती है. ऐसे में ये देखना होगा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिताब का सूखा खत्म होता है या नहीं.

Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Lucknow Super Giants, Punjab Kings, Royal Challengers Bangalore

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें