विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप साबित हुए. (AFP)
नई दिल्ली. दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से शतक निकले करीब 2 बरस बीत चुके हैं. फैंस को इंतजार है कि कब उनका 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनेगा. यह बल्लेबाजी मेगास्टार भले ही लगातार रन बटोर रहा है लेकिन अर्धशतक को शतक में बदल पाना पिछले कुछ वक्त से नहीं हो पा रहा है. उनका आखिरी शतक नवंबर 2019 में प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच के दौरान आया था. इस बीच क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने विराट में आए बदलावों पर बात की है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि विराट कोहली को सिर्फ रन बनाने के बजाय एक ‘एनफोर्सर’ होना चाहिए. दिल्ली का यह क्रिकेटर वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली आगामी घरेलू सीरीज में पहली बार सीमित ओवरों के नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलेगा. चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, ‘व्यक्तिगत दृष्टिकोण से, आप उन 50 को 100 में बदलना चाहते हैं क्योंकि आपको कुछ बेहतर करना है. वह रनों के मामले में खराब फॉर्म से नहीं गुजर रहे हैं, लेकिन जब आप उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं, तो आप पुराने विराट कोहली को नहीं देखते हैं.’
इसे भी देखें, विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना को मोहम्मद शमी ने बताया गलत
चोपड़ा ने आगे कहा, ‘विराट प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं. वह विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर हावी नहीं हो रहे हैं. हमने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ को देखा है, उन्हें रन बनाते देखा है, लेकिन वह (विराट कोहली) वैसे नहीं दिख रहे हैं जैसे पहले बल्लेबाजी करते थे. विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में पहली बार ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे. अब विराट को एक अलग सोच रखने की जरूरत है क्योंकि अब उनके पास कप्तानी का दबाव नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘एक चीज जो मैं वास्तव में देखना चाहता हूं, वह यह है कि अब रोहित शर्मा के पास अधिकार होंगे. विराट कोहली को उनकी रणनीति का हिस्सा बनना होगा.’ भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज 6 फरवरी से शुरू होनी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aakash Chopra, Cricket news, India vs west indies, Virat Kohli