नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज यानी 11 दिसंबर 2021 को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं. उन्होंने इस मौके पर पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ एक तस्वीर भी शेयर की. विराट ने अपने इस पोस्ट में 3 तस्वीरें शेयर की हैं जिसका एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा. विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी.
विराट कोहली ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मेरे खराब चुटकुलों और आलसीपन को संभालने के 4 साल . मैं हर दिन कैसा हूं, इसे स्वीकारने और मुझे प्यार करने के 4 साल, फिर चाहे मैं कितना भी परेशान करने वाला ही क्यों ना हूं. ईश्वर के सबसे बड़े आशीर्वाद के 4 साल. सबसे ईमानदार और प्यार करने वाली महिला से शादी करने के 4 साल जिसने हमेशा मुझे सही कामों के लिए प्रेरित किया, भले ही पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो. आपसे शादी के 4 साल.’
इसे भी देखें, विराट कोहली से जल्द छिनेगी टेस्ट की भी कप्तानी, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा दावा
उन्होंने आगे लिखा, ‘आप मुझे हर तरह से पूरा करती हो, जो कुछ मेरे पास है और भी बहुत कुछ, उससे मैं हमेशा तुम्हें प्यार करूंगा. यह दिन और भी खास है क्योंकि एक परिवार के रूप में हमारी पहली सालगिरह है और इस छोटे से munchkin के साथ जीवन पूरा हो गया है.’
View this post on Instagram
विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले वनडे कप्तानी से हटाने का मामला इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है. विराट ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) के बाद इस सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे. ऐसे में अब वह केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही कप्तानी करते नजर आएंगे. भारतीय टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी जिसमें 3 टेस्ट और इतने ही वनडे होने हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anushka sharma, Cricket news, Vamika, Virat Anushka, Virat Kohli, Virat kohli daughter