विराट कोहली और शुभम गिल हैदराबाद वनडे में अपने नाम बड़ा कीर्तिमान दर्ज कर सकते हैं. (AP)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम मेहमान न्यूजीलैंड (IND vs NZ) से 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में आज यानी बुधवार को हैदराबाद में भिड़ेगी. यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) और ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. दोनों बैटर सीरीज के पहले वनडे में अपने नाम बड़े रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं. वहीं टॉम लाथम (Tom Latham) की अगुआई वाली कीवी टीम को भारत में 34 साल से वनडे सीरीज जीत का इंतजार है. हालांकि मेहमान टीम के लिए टीम इंडिया को उसके घर में हराना आसान नहीं है.
नए साल में शानदार लय में दिख रहे विराट कोहली पहले वनडे मैच में 119 रन की पारी खेलकर दिग्गज सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस जैसे धुरंधर बैटर की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन के आंकड़े से 119 रन दूर हैं. उन्होंने 487 इंटररेशनल मैचों में अभी तक 24881 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 74 शतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:रोहित शर्मा कैसे बने ‘हिटमैन’… किसने दिया यह नाम? वनडे में डबल सेंचुरी से है स्पेशल कनेक्शन
Rohit Sharma को 52 पारियों से इंटरनेशनल सेंचुरी का इंतजार… Virat Kohli से कैसे ले सकते हैं प्रेरणा?
सचिन के नाम है सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर के नाम 664 मैचों में 34357 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं जबकि संगकारा 594 इंटरनेशनल मैचों में 28016 रन बना चुके हैं. पोंटिंग ने 560 मैचों में 27483 रन बनाए हैं वहीं कैलिस 519 मैचों में 25534 रन बना चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट सर्वाधिक शतकों की बात करें तो सचिन 100 शतकों के साथ पहले जबकि कोहली दूसरे नंबर पर हैं. पोंटिंग के इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक हैं.
शुभमन गिल के पास कोहली और धवन को पीछे छोड़ने का मौका
युवा ओपनर शुभमन गिल के पास सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय बैटर बनने का सुनहरा मौका है. गिल 18 पारियों में 894 रन ठोक चुके हैं. वह विराट कोहली और शिखर धवन को पीछे छोड़ सकते हैं. गिल को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 106 रन की दरकार है. इससे पहले कोहली और शिखर एक समान 24-24 पारियों में 1000 वनडे रन बनाए हैं.
भारत ने अपने घर में कीवी टीम से 6 वनडे सीरीज खेले हैं
न्यूजीलैंड की टीम भारत में 34 साल से वनडे सीरीज जीतने का इंतजार कर रही है. इस दौरान दोनों टीमें 6 वनडे सीरीज में भिड़ी हैं लेकिन मेहमान टीम कभी सीरीज नहीं जीत सकी है. कीवी टीम ने आखिरी बार भारत में मेजबान टीम के साथ 2017-18 में वनडे सीरीज खेली थी तब उसे 1-2 से शिकस्त गंवानी पड़ी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Shubman gill, Team india, Virat Kohli
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!