होम /न्यूज /खेल /200 वनडे और 112 टेस्ट पारियों के बाद विराट कोहली के साथ हुआ था कुछ ऐसा, जो न्यूजीलैंड में बना उनका सिरदर्द

200 वनडे और 112 टेस्ट पारियों के बाद विराट कोहली के साथ हुआ था कुछ ऐसा, जो न्यूजीलैंड में बना उनका सिरदर्द

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में 51 रन बनाए थे. (फाइल फोटो)

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में 51 रन बनाए थे. (फाइल फोटो)

तीन मैचों की सीरीज (One Day Series) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को हराकर न्यूजीलैंड (New Zealand) ने ह ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में 347 रन बनाने के बाद भी हार गई. इस मैच में विराट ने 51 रनों की पारी खेली. उन्हें न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने गुगली पर बोल्ड किया. मगर ये पहला मौका नहीं है जब ऐसा हुआ, लेग स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करने का विराट का अपना इतिहास रहा है. रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पिछले चार वनडे मुकाबलों में से तीन बार उन्हें लेग स्पिनरों ने अपना शिकार बनाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में ईश सोढ़ी की गुगली ने पैड और बैट के बीच से जगह बनाकर विराट कोहली का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया.

    cricket news, sports news, india vs new zealand, indian cricket team, virat kohli, indian captain, क्रिकेट न्यूज, खेल, इंडियन क्रिकेट टीम, विराट कोहली, भारतीय कप्तान, इंडिया वस न्यूजीलैंड
    विराट कोहली को हैमिल्टन वनडे में ईश सोढ़ी ने गुगली पर आउट कर चौंका दिया था. (फाइल फोटो)


    एडम जैम्पा ने किया है सबसे ज्यादा नौ बार विराट को आउट
    हालांकि ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) पहले भी टी20 क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट कर चुके हैं. ईश सोढ़ी के खिलाफ विराट कोहली का औसत 9.50 है, जबकि इस गेंदबाज के खिलाफ भारतीय कप्तान 21.43 प्रतिशत गेंदें खाली निकालते हैं. सिर्फ ईश सोढ़ी ही क्यों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम जैम्पा (Adam Zampa) ने भी विराट कोहली को काफी तंग किया है. इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने तो विराट को वनडे क्रिकेट में सात बार और टी20 में दो बार आउट किया है. सीमिति ओवर प्रारूप में उनसे ज्यादा बार कोई भी विराट का विकेट नहीं ले सका है. जैम्पा ने तो यहां तक कहा था कि हमने पाया है कि विराट कोहली लेग स्पिनर के खिलाफ शुरुआत में असहज नजर आते हैं.

    cricket news, sports news, india vs new zealand, indian cricket team, virat kohli, indian captain, क्रिकेट न्यूज, खेल, इंडियन क्रिकेट टीम, विराट कोहली, भारतीय कप्तान, इंडिया वस न्यूजीलैंड
    एडम जैम्पा ने विराट कोहली को सीमित ओवर प्रारूप में सबसे ज्यादा बार आउट किया है. (फाइल फोटो)


    200 वनडे खेलने के बाद पहली बार हुए लेग स्पिनर की गेंद पर बोल्ड 
    विराट कोहली (Virat Kohli) को पहली बार बोल्ड करने वाला लेग स्पिनर बनने का सेहरा इंग्लैंड के आदिल रशीद के सिर है. तब उनकी लेग स्टंप पर पड़ी गेंद ने कोहली का ऑफ स्टंप उड़ा दिया था. विराट आउट होने के बाद काफी देर तक आश्चर्य व्यक्त करते दिखाई दिए थे. विराट तब 200 वनडे और 112 टेस्ट पारियां खेलने के बाद पहली बार किसी लेग स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हुए थे.

    cricket news, sports news, india vs new zealand, indian cricket team, virat kohli, indian captain, क्रिकेट न्यूज, खेल, इंडियन क्रिकेट टीम, विराट कोहली, भारतीय कप्तान, इंडिया वस न्यूजीलैंड
    आदिल रशीद भारतीय कप्तान विराट कोहली को बोल्ड आउट करने वाले पहले लेग स्पिनर बने थे. (फाइल फोटो)


    टी20 में लेग स्पिनरों के खिलाफ गेंद खाली निकालने में दूसरे नंबर पर
    भारती कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 क्रिकेट में लेग स्पिनरों के खिलाफ गेंद खाली निकालने में दूसरे नंबर पर हैं. साल 2015 के बाद से टी20 क्रिकेट में लेग स्पिनरों के खिलाफ वो 28.74 प्रतिशत गेंदें खाली निकाल चुके हैं. वहीं, वनडे में विराट कोहली 185 बार आउट हुए हैं, जिनमें से लेग स्पिनरों ने 17 बार उनका शिकार किया है.

    आखिर कोहली की समस्या क्या है?
    विराट कोहली (Virat Kohli) लेग स्पिनरों के खिलाफ अधिकतर रन स्‍क्वायर लेग के क्षेत्र में बनाते हैं. ज्यादातर बार आप उन्हें बैकफुट पर जाकर लेगसाइड पर शॉट खेलते हुए देख सकते हैं. यही वो क्षेत्र है, जहां विराट को अधिक ध्यान देने की जरूरत है. इस शॉट के लिए उन्हें थोड़ी जगह बनाने की जरूरत है. बल्ला आगे लाने के दौरान कोहली को ये भी दिमाग में रखना होगा कि वो ऐसा करने के लिए खुद को बाध्य न कर लें. अगर ऐसा हुआ तो गेंद की लाइन चूक सकते हैं.

    cricket news, sports news, india vs new zealand, indian cricket team, virat kohli, indian captain, क्रिकेट न्यूज, खेल, इंडियन क्रिकेट टीम, विराट कोहली, भारतीय कप्तान, इंडिया वस न्यूजीलैंड
    भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया. (फाइल फोटो)


    जब तक कुछ समझ पाते, तब तक...
    भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी सवाल किया था कि क्या बल्लेबाज गेंदबाज के हाथ को पढ़ने में नाकाम रहते हैं. जहां तक कोहली (Virat Kohli) के आउट होने के तरीके की बात है तो उनका सिर इस अनुमान के साथ पहले ही झुक गया था कि गेंद लेग स्पिन होगी. जब तक वे समझ पाते कि ये गुगली है, तब तक काफी देर हो चुकी थी.

    cricket news, sports news, india vs new zealand, indian cricket team, virat kohli, indian captain, क्रिकेट न्यूज, खेल, इंडियन क्रिकेट टीम, विराट कोहली, भारतीय कप्तान, इंडिया वस न्यूजीलैंड
    विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. (फाइल फोटो)


    कोहली को अब क्या करना होगा?
    विराट कोहली (Virat Kohli) को अब अपनी इस कमी पर पार पाना होगा. इसके लिए उन्हें लेग स्पिनरों के खिलाफ अपना फुटवर्क सही करना होगा, जो अब तक एक समस्या रहा है. हालांकि अगर कोहली ने अपने पूरे करियर के दौरान अगर कुछ साबित किया है तो ये कि वो नए जोखिम उठाने और हालात से तालमेल बैठाने की काबिलियत रखते हैं. चाहे स्टांस बदलना हो, या गेंद पर आना हो, लेट खेलना हो, कड़ा प्रहार करना हो या गेंद छोड़नी हो, उन्होंने सभी बदलाव करके दिखाए हैं. बेशक ये नई समस्या है, लेकिन कोहली के मिजाज को देखते हुए लगता नहीं कि ये लंबे समय तक उन्हें परेशान कर सकेगी.

    जनवरी 2012 से इन लेग स्पिनरों ने किया विराट का शिकार
    49 रन, एस प्रसन्ना, 2014
    46, इमरान ताहिर 2014
    45 ईश सोढ़ी, 2016
    65, ईश सोढ़ी, 2016
    39, एडम जैम्पा, 2017
    75, आदिल रशीद, 2018
    71, आदिल रशीद, 2018
    140, देवेंद्र बिशू, 2018
    44 एडम जैम्पा, 2019
    51, ईश सोढ़ी, 2020

    जिसे विराट ने टीम से निकाला, वो 605 रन बनाकर हुआ आउट, लक्ष्मण का रिकॉर्ड तोड़ा

    32 साल में 13 अंडर19 वर्ल्डकप, सर्वाधिक 4 जीते,फिर भी भारत कभी नहीं बना मेजबान

    Tags: India National Cricket Team, India Vs New Zealand 2019, Indian Cricket Team, Team india, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें