होम /न्यूज /खेल /Most Runs T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के रोमांच खत्म... टॉप 5 में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा

Most Runs T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के रोमांच खत्म... टॉप 5 में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप में एक समान 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं.  (AP)

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप में एक समान 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. (AP)

Most Runs T20 World Cup: विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव इनदिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं. दोनों मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारतीय टीम टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव बेजोड़ फॉर्म में हैं
टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी

नई दिल्ली. भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच मुकाबले के बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) Vसुपर 12 राउंड खत्म हो गया. इस राउंड में 12 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखे गए. इनमें से भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड चार टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया जबकि आठ टीमों का सफर खत्म हो गया. 9 नवंबर से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. सुपर 12 में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा रहा. टॉप 5 में भारत के दो बल्लेबाजों ने जगह बनाई.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. विराट ने 5 मैचों में 123 की औसत से कुल 246 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है. दूसरे नंबर परनीदरलैंड्स के बल्लेबाज मैक्स ओ डाउड हैं जिनके खाते में 242 रन दर्ज हैं. तीसरे नंबर पर भारत के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं जिन्होंने पांच मैचों में अभी तक 225 रन बना चुके हैं. सूर्यकुमार भी कोहली की तरह तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें:’11 साल से भूखा है… स्वागत है महाराज,’ सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी को देखकर खुशी से झूम उठे फैंस

IND vs ENG T20i World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में 3 बार भिड़ चुके हैं भारत और इंग्लैंड, टीम इंडिया का है दबदबा

मेंडिस चौथे और सिकंदर रजा 5वें नंबर पर हैं
इस लिस्ट में चौथा नाम श्रीलंका के विकेटकीपर ओपनर कुसल मेंडिस का है जिन्होंने 223 रन बनाए हैं जबकि पांचवें नंबर पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा हैं जिनके खाते में 219 रन दर्ज हैं. नीदरलैंड्स, श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम विश्व कप से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में अब कोहली और सूर्यकुमार के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की रोचक जंग होगी.

विराट और सूर्यकुमार हैं शानदार फॉर्म में
विराट और सूर्यकुमार इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. विराट कोहली लगभग 3 साल से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. उन्होंने एशिया कप में जो फॉर्म हासिल की उसे विश्व कप में भी बरकरार रखा है. वह टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं वहीं सूर्यकुमार लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 1000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

Tags: Kusal Mendis, Sikandar Raza, Suryakumar Yadav, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें