चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के अहम बल्लेबाज हैं
नई दिल्ली. भारत (India) में लॉकडाउन के कारण फिलहाल हर तरह के खेल आयोजन पर बैन लगा हुआ है. इसके साथ ही खिलाड़ियों को भी घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है. पिछले कुछ समय में लॉकडाउन में छूट मिली है लेकिन किसी भी खेल के अभ्यास सत्र अब भी निलंबित हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लगता है लॉकडाउन का असर खिलाड़ियों की फिटनेस पर न हो. ऐसे में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को ट्रोल करने की कोशिश जो उन्हें भारी पड़ गया. पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने कोहली (Virat Kohli) के इस मजाक का ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया कि कप्तान की बोलती बंद कर दी.
कोहली ने शेयर की पुरानी तस्वीर
कोहली (Virat Kohli) ने साल 2017-18 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरी स्लिप में एक हाथ से कैच लेते दिख रहे हैं वहीं पुजारा वहीं खड़े होकर उन्हें देख रहे हैं. कोहली ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'लॉकडाउन के बाद पहला सेशन ऐसा होगा. मुझे उम्मीद है कि इस कैच को पकड़ने जाओगे तुम पूजी.' भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने लिखा कि पुजारा ऐसा करेंगे इसका कोई चांस नहीं है. इसके बाद कोहली के इस पोस्ट पर पुजारा ने कमेंट करते हुए लिखा, 'उन्होंने हंसते हुआ इमोजी पोस्ट करते हुए कमेंट में लिखा, 'हां कप्तान, मैं इसे अपने दोनों हाथों से कैच कर सकूंगा.'
First session after lockdown be like @cheteshwar1 I hope you will go for the ball pujji pic.twitter.com/5DAGgpzbbw
— Virat Kohli (@imVkohli) May 5, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cheteshwar Pujara, Cricket news, Sports news, Virat Kohli