IPL 2021 Eliminator: आरसीबी की टीम लगातार दूसरे सीजन में एलिमिनेटर के मैच में हारी. (AFP)
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि आईपीएल अंकतालिका में शीर्ष पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत अविश्वसनीय रही जिसमें गंवाने के लिये कुछ नहीं था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीकर भरत (नाबाद 78 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 51 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारियों से तीन विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीता. इन दोनों ने दिल्ली कैपिटल्स के खराब फील्डिंग का पूरा फायदा उठाया अंतिम गेंद पर टीम को जीत दिलायी. अब प्लेऑफ में आरसीबी की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी. विराट कोहली और आरसीबी के पास पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है.
मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘‘अविश्वसनीय. यह एक ऐसा मैच था जिसमें हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं था लेकिन फिर भी शुरुआती विकेट खोने के बावजूद तालिका के शीर्ष पर चल रही टीम के खिलाफ जीत दर्ज करना अच्छा है. हमने उन्हें इस सीजन में दो बार हराया है.’’ उन्होंने भरत और मैक्सवेल की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘जिस तरह से डिविलियर्स और श्रीकर भरत ने पहले बल्लेबाजी की वह अच्छी थी. और फिर मैक्सी और केएस के बीच साझेदारी शानदार थी.’’
कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले पर कहा, ‘‘लक्ष्य का पीछा करने से आपको प्लेऑफ में जाने के लिये एक अलग तरह का आत्मविश्वास मिलता है. और हमने टूर्नामेंट में ज्यादा लक्ष्य का पीछा नहीं किया है इसलिए दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करना भी महत्वपूर्ण था.’’ वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने खराब फील्डिंग पर कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि टी20 में क्षेत्ररक्षण कितना अहम होता है. अगर आप आज की तरह का क्षेत्ररक्षण करते हो तो हारने के हकदार हो. हमने बल्लेबाजी करते हुए कई विकेट गंवा दिये.’’
यह भी पढ़ें:
5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में नहीं पहुंचीं, रोहित ने बताया इस सीजन में कहां हुई चूक
IPL 2021: केएस भरत ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ खास रिकॉर्ड बनाया, धोनी-ब्रावो के क्लब में शामिल
ऋषभ ने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि अगली बार हमें बेहतर फील्डिंग करना होगा. मुझे लगता है ओस के कारण तेज गेंदबाजों के लिये यह मुश्किल था लेकिन फील्डरों को गेंदबाजी इकाई का सहयोग करना होता है. हम अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम इस तरह के मैच जीतना चाहते हैं.’’ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ श्रीकर भरत ने कहा, ‘‘आखिरी गेंद पर जीत शानदार थी. मैच खत्म करना एक अविश्वसनीय अहसास था. मैक्सवेल और मैं अच्छी तरह से बात कर रहे थे. मैं बिल्कुल भी नर्वस नहीं था. वाइड के बाद आखिरी गेंद पर मौका ढूंढ रहा था.”
.
Tags: Cricket news, IPL 2021, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli
The Kerala Story पर Kamal Haasan का नया बयान, 32000 गर्ल्स को इस्लाम में बदलने के दावे पर भड़के, बैन पर कहा..
अब अमेरिका में 'द केरल स्टोरी' का डंका, लोगों में भारत से ज्यादा क्रेज, खास तैयारी कर फिल्म देखने पहुंच रहे लोग
WTC Final: 7 जून की तारीख बड़े खतरे से कम नहीं, गावस्कर ने वर्ल्ड कप में लंका लगाई, रोहित कैसे बचेंगे?