नई दिल्ली. क्रिकेट में जब भी दिलचस्प मुकाबलों की बात होती है तो भारत vs पाकिस्तान मैच सबसे पहले याद आते हैं. चाहे वह कपिल देव-इमरान खान का जमाना रहा हो या विराट कोहली-बाबर आजम (Virat Kohli vs Babar Azam) का. हर दशक में दोनों देशों के क्रिकेटरों की तुलना होती रही है. तभी तो जब हमें पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish kaneria) से बात करने का मौका मिला तो हमने इस तुलना पर खासतौर से सवाल किया. बेबाक अंदाज के लिए लोकप्रिय कनेरिया ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पूरे विस्तार से इस सवाल का जवाब दिया. दानिश कनेरिया पाकिस्तानी इतिहास के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रहे हैं. उन्होंने 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट झटके हैं.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish kaneria) इन दिनों अमेरिका में हैं. उन्होंने न्यूज18 हिंदी से विश्व क्रिकेट से लेकर निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बातचीत की. उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों ही क्रिकेट टीमों की ताकत-कमजोरी बताई. यह भी बताया कि भारतीय टीम 2021 की बेस्ट टीम क्यों रही. वीरेंद्र सहवाग को सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानने वाले कनेरिया ने आश्चर्यजनक तौर पर सचिन को मुश्किल बल्लेबाज नहीं माना. दानिश कनेरिया से बातचीत के मुख्य अंश:
पाकिस्तान के दानिश कनेरिया पर अनुशानात्मक वजह से आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है. कनेरिया कहते हैं कि उन्हें पुलिस से क्लियरेंस मिल चुकी है. ऐसे अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बात करे तो यह प्रतिबंध हट सकता है. कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 2000 से 2010 तक खेले. उन्होंने इस दौरान 61 टेस्ट मैच में 261 विकेट झटके हैं. उनके नाम 18 वनडे में 15 विकेट भी दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Babar Azam, Cricket news, Danish Kaneria, Jasprit Bumrah, Mohammad Rizwan, Rishabh Pant, Virat Kohli