विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इस वक्त ऋषिकेश में गुरु की शरण में हैं. (Twitter User Utkarsh)
नई दिल्ली. भारतीय टीम के बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त टीम इंडिया से ब्रेक पर हैं. खाली वक्त पर पूर्व कप्तान एक बार फिर आध्यात्मिक यात्रा पर निकल गए हैं . विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने स्वामि दयानंद जी महाराज के आश्रम में दर्शन किए. इस वक्त सोशल मीडिया पर विराट और उनकी पत्नी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें दोनों अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं.
विराट कोहली इससे पहले साल की शुरुआत में वृंदावन पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्नी और बेटी संग बाबा नीम करोली के आश्रम में दर्शन किए थे. ब्रेक से आने के बाद विराट 10 जनवरी से शुरू हुई भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज में नजर आए. विराट का बल्ला इस सीरीज में जमकर गरजा था.
Virat Kohli in Rishikesh ahead of BGT#ViratKohli #Kohli #ViratKohli @imVkohli pic.twitter.com/YvmD9J1Fih
— Sunny Daud (@sunnyda67155508) January 30, 2023
भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज से ब्रेक दिया गया. उनका अगला लक्ष्य नौ फरवरी से शुरू हो रही भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज है. भारत के लिए इस सीरीज को बड़े अंतर से जीतना बेहद अहम है. अन्यथा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का टीम इंडिया का सपना अधूरा रह जाएगा.
माना जा रहा है कि इस अहम सीरीज से पहले विराट कोहली एक बार फिर आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं. उन्हें उम्मीद है कि श्रीलंका-न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज की तर्ज पर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anushka sharma, IND vs NZ, India vs Australia, Virat Kohli