आकाश चोपड़ा को विराट से शतक की उम्मीद. AP
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत 9 फरवरी से हो रही है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज से पहले भारत के पूर्व ओपनर आकाश को लगता है कि विराट 3 साल का सूखा खत्म कर देंगे. दरअसल, चोपड़ा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि विराट कोहली इस 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 शतक जरूर लगाएंगे.
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है और अगर इसमें हमें बेहतर करना है तो इसमें विराट कोहली का रन बनाना अनिवार्य है. जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं तो वह अलग ही रूप ले लेते हैं. वह काफी सक्रिय हो जाते हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया है. ऐसे में आप उनसे उम्मीद करेंगे कि वह एक बार फिर बेहतरीन प्रर्दशन करें.”
गेंजबाज ने नहीं मानी थी शास्त्री की बात, झूठ भी कहा था’ श्रीधर ने किया खुलासा
आकाश चोपड़ा ने विराट को स्पिन गेंदबाजों से भी बचने की सलाह देते हुए कहा,” केवल एक चीज जो मैंने पिछली सीरीज में महसूस की थी. जब उन्होंने तैजुल इस्लाम की गेंद को बैकफुट पर खेला तब वह गेंद सीधे उनके स्टंप पर लगी थी. फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भी मिचेल सैंटनर ने उन्हें इसी तरह आउट किया था. तो उन्हें यह ध्यान रखना होगा. यह चार टेस्ट मैचों की सीरीज है. इसलिए मैं उनसे 2 शतकों की उम्मीद कर रहा हूं. वह विराट हैं उम्मीद है वह रन जरूर बनाएंगे.”
‘हमारे यहां उमरान जैसे बहुत..’ ऐसा कहने वाले पाक पेसर की पठान ने की बोलती बंद
3 साल से नहीं बना सके हैं शतक.
बता दें कि विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट शतक कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था. उन्होंने यह शतक साल 2019 में बनाया था. उसके बाद से उन्होंने टेस्ट मैच में अभी तक एक भी शतक नहीं लगाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aakash Chopra, Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS, Virat Kohli