Rohit Sharma New ODI Captain: विराट कोहली को 2 दिन पहले वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है. अब रोहित शर्मा टी20 के साथ वनडे में भी टीम की कप्तानी करेंगे. (AFP)
नई दिल्ली. दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी है. अब कहा जा रहा है कि वह वनडे और टेस्ट फॉर्मेट पर पूरी तरह फोकस करेंगे. हालांकि कुछ क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि भारत को 3 अलग-अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान बनाने चाहिए. ऐसे में पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा है कि विराट को अगले 4-5 साल तक टेस्ट कप्तान बने रहना चाहिए.
एमएसके प्रसाद ने News 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, ‘जब विराट कोहली ने कप्तानी संभाली, तब 2017 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा. उसके बाद 2019 के वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा. भारत टेबल टॉपर रहा, सेमीफाइनल में सभी को मालूम है कि हमें काफी विषम परिस्थितियों में खेलना पड़ा, वनडे मुकाबला दूसरे दिन तक गया. परिस्थितियां भारत के खिलाफ हो गईं और भारत हार गया. मेरे हिसाब से वनडे में विराट ने शानदार अंदाज में टीम का नेतृत्व किया.’
इसे भी देखें, स्टीव स्मिथ को उप-कप्तान बनाने से सीए पर भड़का दिग्गज, कहा- धोखा तो धोखा होता है
प्रसाद ने आगे कहा, ‘टी20 में जरूर उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है लेकिन उन्होंने इस फॉर्मेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. जाहिर तौर पर अगले साल टी20 वर्ल्ड कप तक भारत को 6-7 वनडे ही खेलने हैं तो अभी मौके लेने की क्या जरूरत है. मुझे लगता है कि इसके लिए विराट को ही वनडे कप्तानी संभालनी चाहिए. इसलिए जो भी कप्तानी को लेकर फैसला लेना है तो अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप के बाद लिए जाएं तो अच्छा है.’
टेस्ट कप्तानी को लेकर प्रसाद ने कहा, ‘विराट ने जब से टेस्ट कप्तनी संभाली है तो भारत रैंकिंग में टॉप पर रहा है. उनकी कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचे तो उन्होंने गलत क्या किया है. विराट के नेतृत्व में एक अलग ही टेस्ट टीम तैयार हुई है, टॉप टीम है दुनिया की. जब टीम उनकी कप्तानी में अच्छा कर रही है तो फिर उन्हें हटाने की क्या जरूरत है. जब कोई अच्छा नहीं करता है तो उसे हटाने की जरूरत बनती है. ऐसे में विराट को हटाने की क्या जरूरत है.’
इसे भी देखें, अश्विन एक चूक से आउट होते भी टॉम लाथम को नहीं भेज पाए पवेलियन, मैदान पर ही निकाला गुस्सा, देखें Video
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत WTC के फाइनल तक पहुंच रहा है. जीते नहीं लेकिन अगर जीत जाते तो फिर ऐसे सवाल ही नहीं उठते. नया मैनेजमेंट आया है लेकिन अभी विराट अच्छी फॉर्म में हैं, युवा हैं. अगले 3-4 साल के बाद जब सेलेक्टर्स सोचें तो लीडर तैयार करिए लेकिन अभी तो कोई तैयार ही नहीं है. इसलिए जब भी उप-कप्तान बना रहे हैं तो किसी युवा को बनाकर उनको तैयार किया जाए.’ प्रसाद ने भरोसा जताया कि विराट अगले 4-5 साल तक टेस्ट टीम का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने साथ ही विश्वास से कहा कि दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajinkya Rahane, Ajinkya rahane captaincy, Best Test Captain, Cricket news, Msk prasad, Test cricket, Virat Kohli
आपके आसपास रहते हैं इन 6 बॉलीवुड सेलेब्स के पैरेंट्स, कोई देखता है मरीज, तो कोई पढ़ाता है बच्चे
Celeb Education : आर्यन खान से अनन्या पांडे तक, किसी ने की है कोलंबिया विवि से पढ़ाई तो कोई है सिर्फ 12वीं पास
Moto लाया 10 हजार से कम में धाकड़ स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, इस दिन होगी सेल