ODI Batting Rankings: विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप-5 में बरकरार. (AFP)
नई दिल्ली. दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार और कई क्रिकेट रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) और उनके फैंस के लिए सोमवार का दिन बेहद खास होने वाला है. विराट टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) में नामीबिया के खिलाफ टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. वह आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे. विराट ने पहले ही इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. अब सोशल मीडिया पर उनके फैंस इमोशनल हो रहे हैं.
भारत इस वैश्विक टूर्नामेंट में अपना आखिरी मुकाबला नामीबिया के खिलाफ दुबई क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को खेलेगा. उसने 4 मैच खेले हैं जिसमें से 2 जीते. वह अब सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गया. उसके ग्रुप-2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने नॉकआउट चरण में प्रवेश किया. ऐसे में विराट कोहली भी आखिरी बार इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे.
इसे भी देखें, विराट कोहली के हाथ खाली, आईपीएल के बाद नहीं जीत सके टी20 वर्ल्ड कप का खिताब
विराट को लेकर उनके कई फैंस इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहे हैं. अंकिता नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘भारत भाग्यशाली है कि उसे विराट कोहली जैसा कप्तान मिला. उनके नेतृत्व में खेलने वाले खिलाड़ी भी भाग्यशाली हैं और हम भी भाग्यशाली हैं कि विराट को खेलते देखा.’
Virat Kohli getting ready for the last match pic.twitter.com/KuGbmZxaXB
— Rajabets India🇮🇳👑 (@smileandraja) November 7, 2021
वहीं, उनके कई फैंस ने इस बात पर जोर दिया कि विराट अपनी कप्तानी में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए जो एक अच्छा फेयरवेल नहीं है.
5 नवंबर को अपना 33वां जन्मदिन मनाने वाले विराट ने अपने करियर में अभी तक 94 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने 87 पारियों में 3227 रन बनाए और 29 अर्धशतक भी जमाए. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में तो कोई शतक नहीं लगा पाए लेकिन आईपीएल में उनके नाम 5 शतक हैं. वह आईपीएल में भी कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाए. उन्होंने टी20 में ओवरऑल 10204 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Captain Virat Kohli, Cricket news, Icc T20 world cup, Indian Cricket Team, T20 World Cup 2021, Virat Kohli