नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा रीशेड्यूल टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत की बढ़त 250 रन के पार हो चुकी है और उसके सात विकेट बचे हैं. इस टेस्ट में अभी भी पूरे दो दिन का खेल बचा है. ऐसे में मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. इसी बीच, इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन यानी रविवार को ऐसा कुछ देखने को मिला, जिसके बारे में फैंस ने भी शायद की सोचा होगा. दरअसल, मैच के तीसरे दिन हिंदी में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को लेकर भद्दा कमेंट किया. जो कोहली के फैंस को खासा नागवार गुजरा और सोशल मीडिया पर फैंस सहवाग को खरी-खोटी सुनाने लगे.
इंग्लैंड की पहली पारी के 62वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने मैथ्यू पॉट्स को आउट किया, तो विराट कोहली डांस करते हुए इस विकेट का जश्न मनाने लगे. इस समय मोहम्मद कैफ और वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री कर रहे थे. लाइव मैच में कमेंट्री करते हुए सहवाग ने कहा- ‘देखो छमिया नाच रही है.’ वीरू के इस कमेंट का वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोहली पर इस तरह के कमेंट को उनके फैंस पचा नहीं पाए और सोशल मीडिया पर सहवाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनको खूब खरी-खोटी सुनाई.
Sack him @SonySportsNetwk https://t.co/DcDrtpWMzY
— A (@aryaan__18) July 3, 2022
Someone sack Sehwag from commentary. Guy said “chamiyan naach rhi hai” after watching Kohli dance after Broad’s wicket
— V X N S H (@sikeitzvxnsh) July 3, 2022
कोहली के फैंस का फूटा सहवाग पर गुस्सा
एक ट्विटर ने लिखा- “मेरी समझ से बाहर है क्यों सहवाग को कमेंट्री पैनल में रखा गया है.” एक अन्य यूजर ने लिखा- “सहवाग को पता नहीं है, क्या और कैसे बोलना चाहिए. उनकी कमेंट्री बेहद खराब है.” एक और यूजर ने लिखा-“दिन-ब-दिन हिंदी कमेंट्री का स्तर और गिरता जा रहा है.”
@virendersehwag should be banned. First called Rohit Vadapav, then posted a had ads apology and now this. Commentators can’t get away with this shit. The country is listening. There need to be consequences. @BCCI #ViratKohli @SkyCricket #RohitSharma #CricketTwitter #ENGvIND https://t.co/vYaXHH5Ob1
— Kamakshi Kaul (@MahiRatIsGOAT) July 3, 2022
सहवाग ने कोहली की स्लेजिंग की भी आलोचना की थी
इससे पहले भी सहवाग ने एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन जॉनी बेयरस्टो के खिलाफ स्लेजिंग करने के लिए कोहली पर तंज कसा था. उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- “कोहली की स्लेजिंग से पहले बेयरस्टो की स्ट्राइक रेट 21 की थी. लेकिन, स्लेजिंग के बाद 150 की हो गई. पुजारा की तरह बेयरस्टो खेल रहे थे. कोहली ने स्लेज करके बेवजह पंत बनवा दिया.”
IND vs ENG: ‘मुंह बंद रखो’…जॉनी बेयरस्टो से विराट कोहली की तू-तू, मैं-मैं, अंपायर ने किया बीच-बचाव
बता दें कि तीसरे दिन के पहले सेशन के दौरान कोहली और बेयरस्टो के बीच मैदान पर नोंकझोंक हो गई थी. विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों खिलाड़ियों को शांत करने के लिए फील्ड अंपायर को बीच में आना पड़ गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India Vs England, Jonny Bairstow, Virat Kohli, Virender sehwag