होम /न्यूज /खेल /IND VS ENG: वीरेंद्र सहवाग ने मोहम्मद शमी-बुमराह की तुलना द्रविड़-लक्ष्मण से की, कहा-मौज कर दी

IND VS ENG: वीरेंद्र सहवाग ने मोहम्मद शमी-बुमराह की तुलना द्रविड़-लक्ष्मण से की, कहा-मौज कर दी

IND VS ENG: सहवाग ने शमी और बुमराह की तुलना द्रविड़-लक्ष्मण से की (AFP-सहवाग इंस्टाग्राम)

IND VS ENG: सहवाग ने शमी और बुमराह की तुलना द्रविड़-लक्ष्मण से की (AFP-सहवाग इंस्टाग्राम)

India vs England, 2nd Test: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी प ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. लॉर्ड्स टेस्ट (India vs England, 2nd Test) के पांचवें दिन भारत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य दिया. ऋषभ पंत जरूर जल्दी आउट हो गए लेकिन इसके बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मिलकर अंग्रेज गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिये. इन दोनों बल्लेबाजों ने 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की और भारतीय टीम को 8 विकेट पर 298 रनों तक पहुंचाया जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी. शमी और बुमराह की इस पारी को देख पूर्व टेस्ट ओपनर वीरेंद्र सहवाग इनके मुरीद हो गए. उन्होंने इस साझेदारी की तुलना लक्ष्मण और द्रविड़ की उस साझेदारी से कर दी जो उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाई थी.

    वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा- ‘मौज कर दी. शमी-बुमराह तुम्हें सलाम है. तालियां बजती रहनी चाहिए.’ बता दें सहवाग कमेंट्री के दौरान शमी और बुमराह के शॉट सेलेक्शन से भी बेहद प्रभावित नजर आए. शमी और बुमराह ने अपनी पारी के दौरान शानदार कवर ड्राइव और स्ट्रेट ड्राइव लगाए. जिसे देख सहवाग दंग रह गए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसे शॉट तो विराट कोहली ने अबतक नहीं लगाए जो ये बल्लेबाज लगा रहे हैं.

    बुमराह-शमी की बल्लेबाजी देख सहवाग ने किया गजब ट्वीट

    बुमराह से भिड़े बटलर-वुड
    बता दें जसप्रीत बुमराह के खिलाफ इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने काफी आक्रामक रुख अख्तियार किया. 92वां ओवर खत्म होते ही मार्क वुड ने जसप्रीत बुमराह को कुछ कहा जिसके बाद इस खिलाड़ी ने उन्हें जवाब दिया. इसके बाद इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने बुमराह को कुछ ऐसा कहा कि वो भड़क गए. दोनों के बीच काफी देर तक बहन होती रही और दोनों अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ये स्लेजिंग काफी भारी पड़ गई. बुमराह और शमी क्रीज पर टिक गए. दोनों ने कई आकर्षक शॉट्स लगाए.

    IND vs ENG: विराट कोहली 21 महीने और 49 पारी से शतक नहीं लगा सके, औसत 57 से घटकर 41 पर आया

    खासतौर पर मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाई. शमी ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. शमी ने फिफ्टी के लिए महज 57 गेंद खेली. मोइन अली की गेंद पर उन्होंने 92 मीटर लंबा सिक्स लगाया. मोहम्मद शमी ने नाबाद 56 रन बनाए और जसप्रीत बुमराह ने भी नाबाद 34 रनों की पारी खेली.

    Tags: Cricket news, India Vs England, India vs England 2nd Test, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami, Virender sehwag

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें