वीरेंद्र सहवाग ने ग्रेग चैपल को लेकर बड़ा खुलासा किया है (PIC: AFP)
नई दिल्ली. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अब तक के सबसे बेस्ट सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. सहवाग ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया, जब उनसे भारतीय या विदेशी कोच बेहतर हैं या नहीं? इस पर अपनी राय साझा करने के लिए कहा गया. इस सवाल का जवाब देते हुए सहवाग ने खुलासा किया कि जब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल टीम इंडिया के मुख्य कोच बने, तो उन्होंने भारतीय बल्लेबाज से उन्हें भारत का अगला कप्तान बनाने का वादा किया था. हालांकि, वादा पूरा नहीं हुआ.
वीरेंद्र सहवाग ने न्यूज18 इंडिया के कार्यक्रम चौपाल में कहा, ”जब ग्रेग चैपल आए तो चैपल ने जो पहला बयान दिया, वह यह था कि सहवाग अगले कप्तान होंगे. पता नहीं 2 महीने में ऐसा क्या हो गया कि मैं टीम से बाहर हो गया, कप्तान बनना तो दूर की बात है.” सहवाग ने आगे कहा, ”मेरा हमेशा से मानना रहा है कि हमारे देश में अच्छे कोच हैं, जो भारतीय टीम को मैनेज कर सकते हैं. इसलिए हमें विदेशी कोचों की जरूरत नहीं है. लेकिन जब मैं खेल रहा था तो मैंने अपने सीनियर्स से यह सवाल पूछा था ‘जॉन राइट के बाद हमें दूसरे विदेशी कोच की जरूरत क्यों है?”
पवेलियन लौट रहा था हैंडसम इंडियन क्रिकेटर, अचानक सामने आई लड़की, और कर लिया किस, हर कोई रह गया दंग
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, ”उन सभी ने (जिन्होंने भारतीय कोचों के साथ बहुत समय बिताया था) ने कहा कि भारतीय कोच कई बार खिलाड़ियों के प्रति पक्षपाती हो जाते हैं – कुछ पसंदीदा बन जाते हैं और जो नहीं करते हैं उन्हें लाइन के अंत में धकेल दिया जाता है. इसलिए जब कोई विदेशी कोच आएगा तो वह उन्हें अलग तरह से देखेगा. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो इसकी संभावना नहीं है. यहां तक कि एक विदेशी कोच भी तेंदुलकर या द्रविड़ या गांगुली या लक्ष्मण से निपटने का दबाव महसूस कर सकता है.”
वीरेंद्र सहवाग ने यह भी कहा कि मैन मैनेजमेंट की बात करें तो गैरी कर्स्टन सबसे अच्छे कोच थे. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि भारतीय टीम को कोचिंग की जरूरत नहीं है; उसे एक ऐसे मैनेजर की जरूरत है जो स्ट्राइक और बॉन्ड कर सके, सभी खिलाड़ियों के साथ दोस्ती कर सके. एक कोच को पता होना चाहिए कि किस खिलाड़ी को कितने अभ्यास की जरूरत है और गैरी कर्स्टन उस पहलू में सर्वश्रेष्ठ थे. मैं सिर्फ 50 गेंदें खेलता हूं, द्रविड़ 200, सचिन 200 और इसी तरह. उसके बाद, वह हमें ब्रेक देंगे.”
.
Tags: Greg Chappell, Sourav Ganguly, Team india, Virender sehwag