भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम टेस्ट में दो ट्रिपल सेंचुरी-AFP
नई दिल्ली. वींरेंद्र सहवाग से दुनियाभर के गेंदबाज खौफ खाते थे. टेस्ट क्रिकेट में वनडे और टी20 जैसा रोमांच भरने वाले इस धुरंधर ने कई ऐसी पारियां खेली जिसने इतिहास रच दिया. चाहे 99 रन पर हों या फिर शून्य पर, वीरेंद्र सहवाग को छक्के मारने का मूड किया तो वो पीछे नहीं हटते थे. वीरू अक्सर अपनी पारी की शुरुआत चौके से करते थे. हालांकि, अपनी इसी आक्रामकता की वजह से सहवाग क्रिकेट की दुनिया के महान बैटर ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन से आगे निकलने का मौका गंवा बैठे.
भारत ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट इतिहास के पन्ने में वीरेंद्र सहवाग का नाम सुनहरे अक्षर में दर्ज है. विस्फोटक बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में रोमांच भरने वाले इस धुरंधर ने भारत की तरफ से सबसे पहले तिहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया. वनडे में भी उनके नाम दोहरा शतक दर्ज है. सहवाग ने भारत के लिए 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले. इसके अलावा उन्होंने 19 टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत की. टेस्ट में 23 शतक के साथ सहवाग ने 49.34 की औसत से कुल 8586 रन बनाए. वनडे में 15 शतक के साथ उनके नाम 8273 रन हैं.
टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सहवाग ने दो बार ट्रिपल सेंचुरी जमाई. कमाल की बात यह है कि चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ ही उन्होंने भारत की तरफ से टेस्ट में तिहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बनने की उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी ट्रिपल सेंचुरी जमाई.
श्रीलंका के खिलाफ सहवाग के तीसरी बार टेस्ट में तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का मौका हासिल किया था. 293 रन के स्कोर पर छक्का लगाने की कोशिश में वो अपना विकेट गंवा बैठे. डॉन ब्रैडमैन ने दो ट्रिपल सेंचुरी बनाई थी. अगर सहवाग ने संयम से काम लिया होता तो वो इस महान बल्लेबाज से आगे निकल जाते और इतिहास में उनको इस कीर्तिमान के लिए याद किया जाता.
.
Tags: Don bradman, Virendra Sehwag
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल
2 सीक्वल और 1 रीमेक, क्या अक्षय से फ्लॉप एक्टर का टैग हटाएंगी ये 5 फिल्में? 'पठान' से भी अधिक एक्शन फिल्म का बजट