सहवाग ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी. (Virender Sehwag/Instagram)
नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) ने फैंस को ज्यादा आकर्षित किया है. जिसके कारण वनडे और टेस्ट क्रिकेट पीछे छूटता हुआ दिखाई दे रहा है. इसका उदाहरण यह है कि कई खिलाड़ियों ने देश के लिए खेलने के बजाय अन्य देशों की टी20 लीग को चुना है. हालांकि, पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट दोनों ही रहेंगे.
सहवाग ने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं इस बात से सहमत नहीं हूं की सिर्फ टी20 क्रिकेट ही आगे का रास्ता है. टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट भी बना रहेगा क्योंकि, आईसीसी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप में अधिकतर देश खेलेंगे. मुझे लगता है कि क्रिकेट खेलने का यह अच्छा समय है. क्योंकि भले ही आप देश के लिए नहीं खेलते हो. लेकिन टी20 लीगों को खेलकर आप फाइनेंशियली सुरक्षित हो.’
PAK vs ENG: बाबर आजम 2022 में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज, कोहली-रोहित से मीलों आगे
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कई खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ने का फैसला लिया है. इनमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम और दिग्गज ओपनर मार्टिन गुप्टिल का नाम शामिल है. इतना ही नहीं वेस्टइंडीज के कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. आंद्रे रसेल, सुनील नरेन समेत कई खिलाड़ी देश को छोड़कर टी20 लीग को प्राथमिकता दे रहे हैं.
कुछ दिनों पहले फीका ( Federation of International Cricket association) की भी रिपोर्ट में कहा गया था कि कई क्रिकेटरों को अब वनडे मैच खेलना पसंद नहीं आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ICC, T20 cricket, Test cricket, Virender sehwag
15 में घर से भागी, बिन ब्याही हुई प्रेग्नेंट, फिर आनन-फानन इनसे रचाई शादी, ऐसी रही भोजपुरी एक्ट्रेस की लाइफ
63 साल के दूल्हे ने जब बेटी की उम्र वाली 23 साल की दुल्हन से की शादी, जानें विवाह करने वाले बुजुर्ग का बहाना
सूर्यगढ़ पैलेस में 8 तरह के कमरे हैं उपलब्ध, भव्यता में सब एक दूसरे से अलग; किराया जानकर फटी रह जाएंगी आंखें