आईपीएल 2023 की शुरुआत जल्द होने वाली है. (MSDhoni fans official /Twitter)
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक है. रोहित के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने अब तक 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. वही धोनी 4 बार अपनी टीम को चैंपियन बना चुके हैं. आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू हो चुकी है और इसका पूरा शेड्यूल भी आ चुका है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आईपीएल की शुरुआत से पहले अपने आईपीएल के पसंदीदा कप्तान का चयन किया है.
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “नंबर्स आपको हर चीज बताती है. महेंद्र सिंह धोनी के पास भारत की कप्तानी करने का अनुभव , जिसके बाद वह सीएसके के कप्तान बने. वहीं रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस से कप्तानी की शुरुआत की. जिसके बाद वह टीम इंडिया के कप्तान बने. ऐसे में उन्हें ज्यादा श्रेय मिलना चाहिए. उन्होंने कप्तान के रूप में कुछ अलग करने की कोशिश की है. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया वनडे में नंबर 1 बनी. इसी आधार पर मैं रोहित को चुनना चाहता हूं.”
चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में गिरा है, लेकिन वे वापसी करने के लिए ही जाने जाते है. साल 2021 में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं 2022 में उनकी टीम 9वें नंबर पर रही. हालांकि, पिछले वर्ष सीएसके के लिए कुछ मैचों में जडेजा ने भी कप्तानी की थी. आईपीएल 2023 महेंद्र सिंह धोनी के लिए आखिरी सीजन हो सकता है. 4 बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत गुजरात टाइटंस के खिलाफ 31 मार्च को करेगी.
.
Tags: IPL, Ms dhoni, Rohit sharma, Virender sehwag