नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की बहन अंजू आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं. अंजू पहले कांग्रेस के टिकट पर निगम पार्षद रह चुकी हैं. उन्हें शुक्रवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और विधायक सोमनाथ भारती ने अंजू को पार्टी की सदस्यता दिलाई. माना जा रहा है कि वह 2022 में होने वाले दिल्ली नगर निगम के चुनावों में हाथ आजमा सकती हैं.
आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है जिसमें अंजू पार्टी की सदस्यता ले रही हैं. इस मौके पर अंजू ने कहा कि उन्हें पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वह पूरी शिद्दत से उसे निभाएंगी. उन्होंने कहा, ‘पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत धन्यवाद जो अपने परिवार में मुझे शामिल किया. मैं यही आश्वासन दे सकती हूं कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी शिद्दत से निभाऊंगी.’
Virender Sehwag’s sister, Smt Anju Sehwag joins AAP!
She is a former Congress councillor from Delhi and was a Teacher by profession.
Inspired by the work done by CM Kejriwal, she has joined AAP with all her supporters! pic.twitter.com/tdgdj7SYQ1
— AAP (@AamAadmiParty) December 31, 2021
अंजू ने आप में शामिल होने के बाद कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियां पसंद हैं और इसी वजह से वह आम आदमी पार्टी से जुड़ रही हैं. माना जा रहा है कि वह 2022 में होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं. अंजू पेशे से अध्यापक हैं.
उन्होंने आगे कहा, ‘किसी भी परिवार में जुड़ने का मतलब जिम्मेदारी पहले आती है, बाकी चीजें बाद में आती हैं. मैं परिवार का छोटा सदस्य हूं इस परिवार का तो लाड़ की भी उम्मीद रखूंगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aam aadmi party, Cricket news, Delhi MCD Elections, Virender sehwag