वीरेंद्र सहवाग ने गाबा के विकेट पर सवाल उठाए हैं. (Instagram/ap)
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव टेस्ट 14 दिसंबर से शुरू हुआ था, जिसका नतीजा 18 दिसंबर यानी मैच के आखिरी दिन आया. इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी ब्रिसबेन के गाबा मैदान में पहला टेस्ट खेला गया. यह मुकाबला भारत-बांग्लादेश टेस्ट से तीन दिन बाद शुरू हुआ. लेकिन, इसका नतीजा भी 18 दिसंबर को ही आया. यानी 2 दिन में ही टेस्ट खत्म हो गया. इन दो दिनों में 142 ओवर का खेल हुआ और कुल 34 विकेट गिरे. पूरे टेस्ट मैच में दो अर्धशतक लगे. ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 34 रन का टारगेट मिला. इस छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाए. दिलचस्प बात यह रही कि इन 34 रन में से 19 रन तो एक्सट्रा के थे.
इस विकेट पर तेज गेंदबाजों का कितना दबदबा रहा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस मैच के 6 सेशन में गिरे 34 में से 30 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. दो दिन के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ गाबा टेस्ट खत्म होने से दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स हैरान हैं और वो गाबा की पिच पर सवाल उठा रहे हैं. इसी कड़ी में भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस पिच को लेकर गुस्सा जताया है.
सहवाग ने ट्वीट किया, ‘142 ओवर और 2 दिन भी नहीं चला ये टेस्ट और किस तरह की पिच की जरूरत है, इस पर बयान देने के लिए ये लोग हमेशा उतावले रहते हैं और लगातार बोलते हैं. अगर ऐसा भारत में हुआ होता, तो इसे टेस्ट क्रिकेट का अंत, टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद करने और न जाने क्या-क्या कहा जाता? ये दोगलापन दिमाग को सन्न कर देने वाला है.’
वॉन ने भी गाबा के विकेट पर सवाल उठाए
सहवाग अकेले नहीं हैं, जिन्होंने गाबा के विकेट पर सवाल उठाए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी दो दिन में टेस्ट खत्म होने को सही नहीं माना. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आखिर क्यों गाबा के विकेट पर इतनी घास छोड़ी गई थी? इतिहास गवाह है कि गाबा का विकेट टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से दुनिया में सबसे बेहतर माना जाता है. फिर क्यों इसमें बदलाव किया गया? वाकई यह विकेट हैरान करने वाला है.’
IND vs BAN, 1st Test: भारत को एक जीत से हुए दो बड़े फायदे, जिनकी वापसी पर थी नजर वही बने मैच विनर
पूरे टेस्ट में दो अर्धशतक लगे
इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की थी. पहली पारी में मेहमान टीम 48.2 ओवर ही खेल पाई और उसने 152 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (92) के अर्धशतक की बदौलत 218 रन बनाए. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई पारी भी 51 ओवर के भीतर ही खत्म हो गई. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 56 रन की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 37.4 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 34 रन का लक्ष्य मिला, जिसे हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवा दिए और बल्लेबाज सिर्फ 16 रन ही बना पाए. बाकी 19 रन अतिरिक्त के तौर पर मिले. ऐसे में इस विकेट पर सवाल उठना लाजमी है.
.
Tags: Australia, Gabba Test, Michael vaughan, Pat cummins, South africa, Virender sehwag