डेन पीट.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम टेस्ट (Visakhapatnam Test) के पांचवें दिन सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) और डेन पीट (Dane Piedt) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम की नाक में दम कर दिया. दोनों ने 70 रन पर 8 विकेट गिर जाने के बाद मोर्चा संभाला और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. पीट और मुथुसामी के बीच 9वें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई. जितने रन टीम के टॉप के 8 बल्लेबाजों ने बनाए उससे ज्यादा इन दोनों ने मिलकर बना डाले. मुथुस्वामी और पीट की इस साझेदारी से पहले भारत में दक्षिण अफ्रीका की ओर से नौवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड फेनी डिविलियर्स और एलेन डोनाल्ड के नाम दर्ज था जिन्होंने 60 रन जोड़े थे. डेन पीट ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक बनाया. उन्होंने 86 गेंद में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए.
कोहली के दांव रहे नाकाम
मुथुसामी से उन्हें भरपूर सहयोग मिला. इन दोनों की जोड़ी को तोड़ने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)ने कई दांवपेंच आजमाए लेकिन कामयाब नहीं मिली. उन्होंने रोहित शर्मा की फिरकी को भी आजमाया लेकिन प्रोटीयाज जोड़ी डटी रही. लेकिन मोहम्मद शमी ने पीट को बोल्ड कर इस जोड़ी को तोड़ा. वे 107 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए जो कि भारत में नंबर 8 या इससे नीचे के बल्लेबाजों में चौथा सर्वोच्च स्कोर है.
साथ ही पीट द्वारा बटोरे रन भारत में चौथी पारी में आठवें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर भी है. इससे पहले का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल के नाम था जिन्होंने अक्टूबर 2003 में अहमदाबाद में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 51 रन बनाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, India- south Africa series, Indian Cricket Team, Sports news
खुल्लम-खुल्ला किया प्यार, जमाने से बेपरवाह महिला क्रिकेटर ने साथी खिलाड़ी को ही बनाया हमसफर; एक जोड़ी T20 WC में भी उतरेगी
McDonald's ने शुरू किया खास रेस्टोरेंट, यहां इंसान नहीं रोबोट लेते हैं खाने के ऑर्डर!
एक ही स्कूल में पढ़े, श्रेया घोषाल पर आ गया दोस्त शिलादित्य का दिल, अनोखी है दोनों की प्रेम कहानी