चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी विवो ने मंगलवार को आईपीएल के मुख्य प्रायोजक के तौर पर अपना करार अगले पांच साल तक के लिए बढ़ा लिया है. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
बीसीसीआई के मुताबिक, विवो ने अपने करार में इस विस्तार के लिए 2,199 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी, जो उसके पिछले करार से 554 फीसदी ज्यादा है. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा है, "बीसीसीआई विवो के साथ अगले पांच साल
आईपीएल के मुख्य प्रायोजक के तौर पर करार की घोषणा करता है."
बयान में कहा गया है, "आईपीएल के आने वाले पांच सीज़न (2018-2022) तक विवो आईपीएल में खेल स्पर्धा के साथ-साथ मैदानी गतिविधियों और विपणन में साझेदार होगा."
इस पर आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, "विवो के साथ अगले पांच साल तक आईपीएल के मुख्य प्रयोजक के तौर पर करार से हम खुश हैं. विवो के साथ पिछले दो साल काम करना अच्छा अनुभव रहा."
आईपीएल के अलावा विवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का भी पांच सालों के लिए मुख्य प्रायोजक है. इस करार की घोषणा इसी साल मई में की गई थी. विवो और पीकेएल के बीच करार 300 करोड़ रुपए का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Indian premier league, IPL
FIRST PUBLISHED : June 28, 2017, 09:26 IST