होम /न्यूज /खेल /उमरान मलिक की कर दी प्रशंसा तो बल्लेबाजों के लिए बन जाएंगे काल, जिगरी ने बताई नेट्स में गेंद की स्पीड

उमरान मलिक की कर दी प्रशंसा तो बल्लेबाजों के लिए बन जाएंगे काल, जिगरी ने बताई नेट्स में गेंद की स्पीड

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में उमरान मलिक सबसे तेज गति से डिलीवरी फेंकने वाले भारतीय बन चुके हैं. (AP)

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में उमरान मलिक सबसे तेज गति से डिलीवरी फेंकने वाले भारतीय बन चुके हैं. (AP)

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में 2 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहले मुकाबले में टीम इंडिय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 में 2 रन से दी शिकस्त.
मेहमानों के खिलाफ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त.

नई दिल्ली. टीम इंडिया को लंबे समय से तेज गति के गेंदबाज की तलाश थी जो अब खत्म हो चुकी है. टीम इंडिया के रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी गति से विरोधियों में खौफ बना चुके हैं. हाल ही में टीम इंडिया ने बांग्लादेश का दौरा किया और अब टी20 में श्रीलंका को टक्कर दे रही है. उमरान ने पहले अपनी आग उगलती गेंदो से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में भी उनकी गेंद में गोली की गति देखने को मिली.

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में तेज गेंदबाज ने 144 किमी/घंटा से अधिक गति से गेंदबाजी की. वहीं, एक डिलीवरी ऐसी भी निकली जिसमें वह सबसे तेज गति से गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं. उन्होंने 155 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी, जिसका सामना मेहमान टीम के कप्तान दशुन शनाका नहीं कर सके और पवेलियन लौट गए. इस डिलीवरी के बाद उमरान काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ भी की है. इस बीच उनके पुराने दोस्त विवरांत शर्मा ने एक बल्लेबाज के तौर पर उमरान का सामना करते हुए अपने विचार साझा किए हैं. साथ ही विवरांत ने बताया कि प्रशंसा सुनने के बाद उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होता है.

उसका है कि मार ही देना है बल्लेबाज को- विवरांत शर्मा

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान विवरांत ने बताया, ‘उमरान को यदि नेट्स पर भी लोग चीयर करना शुरू कर देते हैं तो उसकी गेंदबाजी में अलग ही आक्रमकता देखने को मिलती है. वह तेजी से गेंदबाजी करना शुरू कर देता है. उसका है कि मार ही देना है बल्लेबाज को, नेट पर तो नो-बॉल का कोई कॉन्सेप्ट है नहीं इसलिए 22 यार्ड, 18 यार्ड हो जाता है. वहीं, अगर 4 लोगो ने ‘वाह उमर वाह कर दिया’ फिर आपको भगवान ही बचा सकते हैं. नेट्स पे तो उमरन 160 डालता है उसका चेहरा करने का बाद 135 वाले हलुवा लगते है.’

उमरान मलिक मेरा रिकॉर्ड तोड़ते-तोड़ते कहीं हड्डियां ना तुड़वा लें : शोएब अख्तरो

शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने का है प्लान

उमरान मलिक पाकिस्तान के रावलपिंडी एक्प्रेस के नाम से मशहूर रहे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने के विचार में हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गति से गेंद फेंकी थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ शोएब ने 161 किमी/घंटा की गति से डिलीवरी की थी. उमरान ने साफ किया है कि वह यदि भाग्यशाली रहे तो इसे जरूर तोड़ देंगे. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 में महज कुछ ही घंटे बचे हैं. अब देखना होगा कि इस मैच में रफ्तार के सौदागर इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

Tags: India Vs Sri lanka, Team india, Umran Malik

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें