विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान हैं
विशाखापत्तनम. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम ने पिछले कुछ एकदिवसीय मैचों में बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद जिस तरह बड़ा स्कोर खड़ा किया वह दर्शाता है कि टीम टॉस पर निर्भर नहीं है.
वेस्टइंडीज (West Indies) ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया जिसके बाद मेजबान टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और लोकेश राहुल (KL Rahul) के शतकों की मदद से पांच विकेट पर 387 रन बनाए. टीम इंडिया (Team India) ने इसके बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की हैट्रिक की बदौलत वेस्टइंडीज (West Indies) को 107 रन से शिकस्त दी.
विराट कोहली ने की टीम की जमकर तारीफ
कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद कहा, ‘इस श्रृंखला के दो एकदिवसीय मैचों और वानखेड़े में हुए मुकाबले सहित पिछले तीन मैचों में हमने पहले हाफ में अच्छी बल्लेबाजी की, लक्ष्य का पीछा करते हुए अगर हम सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं तो भी शीर्ष टीमों में से एक हैं. टॉस हारने के बाद हमने जिस तरह पहले बल्लेबाजी की, कप्तान के रूप में यह देखकर अच्छा लगा. यह दर्शाता है कि हम टॉस पर निर्भर नहीं हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, India vs west indies, Sports news, Virat Kohli, West indies