होम /न्यूज /खेल /VVS Laxman ने बस ड्राइवर को क्यों किया सैल्यूट? फोटो शेयर कर बोले- हम आपके ऋणी हैं सुशील जी

VVS Laxman ने बस ड्राइवर को क्यों किया सैल्यूट? फोटो शेयर कर बोले- हम आपके ऋणी हैं सुशील जी

वीवीएस लक्ष्मण ने पंत के लिए मसीहा बने सुशील कुमार की जमकर तारीफ की है. (Instagram)

वीवीएस लक्ष्मण ने पंत के लिए मसीहा बने सुशील कुमार की जमकर तारीफ की है. (Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैट्समैन वीवीएस लक्ष्मण ने ऋषभ पंत के लिए मुश्किल समय में मसीहा बनकर आए सुशील कुमार की जमकर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ड्राइवर सुशील कुमार ने मुश्किल समय में पंत की मदद की
वीवीएस लक्ष्मण ने सुशील को असली हीरो बताया

नई दिल्ली. दिग्गज बैटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर सुशील कुमार (Sushil Kumar) को असली हीरो बताया है. सुशील वही शख्स हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मुश्किल समय में मदद की. पंत शुक्रवार (30 दिसंबर) तड़के सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. दिल्ली-देहरादून हाइवे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई. इस मुश्किल समय में पंत को समय पर अस्पताल पहुंचाने में सुशील मान ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने दुर्घटना स्थल पर इंसानियत की मिसाल पेश की.

टीम इंडिया के पूर्व बैट्समैन वीवीएस लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर सुशील कुमार की जमकर सराहना की है. लक्ष्मण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सुशील कुमार की फोटो अपलोड कर लिखा, ‘ सुशील कुमार का आभार. एक हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर जोकि जलती हुई कार से ऋषभ पंत को दूर ले गए. चादर दी और एंबुलेंस बुलाई. निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपके ऋणी हैं सुशील जी. ‘

Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत को मुंबई किया जा सकता है शिफ्ट.. BCCI की मेडिकल टीम करेगी लिगामेंट का इलाज

Rishabh Pant Accident, vvs laxman, sushil kumar, bus driver sushil kumar, haryana roadways bus driver sushil kumar, bcci, Rishabh Pant Car Accident, Rishabh Pant News, , Rishabh Pant Today, News about Rishabh Pant, rishabh pant injured, Rishabh pant news today, Rishabh pant injury, Cricket Rishabh Pant, Twitter Rishabh Pant, rishabh pant car name, Rishabh Pant Accident, Rishabh Pant Car Accident, Rishabh Pant News, Rishabh Pant Today, News about Rishabh Pant, rishabh pant injured, Rishabh pant news today, Rishabh pant injury, Cricket Rishabh Pant, Twitter Rishabh Pant, rishabh pant car name, Rishabh Pant Hospitalised, Rishabh Pant Health Update, Rishabh Pant News, Rishabh Pant Car Road Accident, Cricketer Rishabh Pant Health Update, Rishabh Pant Delhi-Dehradun highway Accident, ऋषभ पंत, ऋषभ पंत हेल्थ अपडेट, बीसीसीआई

पानीपत डिपो के जीएम ने किया सम्मानित
सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगड़ा ने सम्मानित किया गया है. दोनों पानीपत डिपो में कार्यरत हैं. जांगड़ा ने कहा कि सुशील और परमजीत ने मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया. प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी दोनों की जानकारी मंगवाई है. वह भी इन्हें सम्मानित करेंगे.

" isDesktop="true" id="5140099" >

देशभर में दुआओं का दौर जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पंत के चोटिल होने से काफी दुखी हैं. पीएम ने ट्वीट किया, ‘ऋषभ पंत के साथ हुए कार हादसे से मन व्यथित है. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.’ इसके अलावा देश और विदेश में पंत के चाहने वाले उन्हें जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी पंत के लिए क्रिकेटर दुखी हैं और वह सोशल मीडिया पर उनकी सलामी की दुआ मांग रहे हैं.

Tags: Rishabh Pant, Team india, Vvs laxman

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें