IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले लक्ष्मण ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमी (AFP)
नई दिल्ली. वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को एनसीए का प्रमुख बनाया गया है. पूर्व साथी खिलाड़ियों राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और वीवीएस लक्ष्मण की नियुक्ति के बाद सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. द्रविड़ को भारतीय टीम (Team India) का मुख्य कोच बनाया गया है. गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान लक्ष्मण को राज्य के प्रोजेक्ट ‘विजन 2020’ की जिम्मेदारी सौंपी थी. लक्ष्मण अब पूरे परिवार के साथ हैदराबाद से बेंगलुरु शिफ्ट होंगे.
बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मुख्य कोच और एनसीए प्रमुख के पद पर उनकी नियुक्ति हुई है. भारतीय क्रिकेट में ये दोनों काफी महत्वपूर्ण पद हैं.’ द्रविड़, गांगुली और लक्ष्मण 1996 से 2008 के दौरान साथ खेले और भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ रहे. यह पूछने पर कि दोनों को राजी करना कितना मुश्किल था, गांगुली ने कहा, ‘उन्हें कहा गया कि यह महत्वपूर्ण है. मुझे खुशी है कि दोनों तैयार हो गए और वे भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा करना चाहते हैं.’
द्रविड़ के काम को लक्ष्मण आगे जारी रखेंगे
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि एनसीए प्रमुख के तौर पर लक्ष्मण के आने से बहुत फर्क पैदा होगा, क्योंकि वह बेहतरीन इंसान है. भारतीय क्रिकेट में उनका कद बहुत ऊंचा है. उन्होंने कहा, ‘लक्ष्मण की प्रतिबद्धता की वजह से उनका चयन हुआ. उसके साथ काम करना हमेशा शानदार होता है. राहुल ने एनसीए में एक व्यवस्था बनाई है और लक्ष्मण उसे आगे जारी रखेंगे.’
3 साल तक परिवार के साथ बेंगलुरु में रहेंगे
सौरव गांगुली ने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण ने इस पद के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में मेंटॉर के तौर पर अनुबंध और कमेंट्री के करार के अलावा विभिन्न संगठनों के लिए कॉलम लिखना भी छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, ‘वह अगले 3 साल के लिए हैदराबाद से बेंगलुरु शिफ्ट हो रहा है, ताकि भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सके. यह उल्लेखनीय है कि उसकी कमाई कम हो जाएगी, लेकिन इसके बावजूद वह तैयार हुआ.’
उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी और बच्चे भी शिफ्ट करेंगे. उसके बच्चे अब बेंगलुरू में पढ़ेंगे और परिवार के लिए नए माहौल में ढलना काफी बड़ा बदलाव होगा. जब तक आप भारतीय क्रिकेट के लिए समर्पित नहीं हो, यह करना आसान नहीं होता.
.
Tags: BCCI, Cricket news, NCA, Rahul Dravid, Sourav Ganguly, Team india, Vvs laxman
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत