वसीम अकरम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के रवैये से हैरान हैं. (AFP)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जमकर लताड़ लगाई है. अकरम का कहना है कि वह पीसीबी (PCB) के रवैये से बहुत हैरान हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) इस समय लंदन में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. शाहीन चोट की वजह से एशिया कप 2022 में नहीं खेल पाए.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने गुरुवार को खुलासा किया था कि शाहीन अफरीदी अपने खर्चे पर इलाज के लिए लंंदन गए और पीसीबी ने उनकी मदद नहीं की. इस मामले में अब वसीम अकरम भी कूद गए हैं. अकरम ने एआरवाई न्यूज पर कहा, ‘शाहीन हमारे शीर्ष खिलाड़ियों में से एक हैं,उनकी देखभाल करना पीसीबी की जिम्मेदारी है. चोट का पता चलते ही शाहीन को विश्व के किसी अच्छे सर्जन के पास भेज देना चाहिए था. अगर लड़के को हम नहीं देखेंगे, और ये सच है तो ये ज्यादती है. मैं इसके बारे में हैरान हूं.’
यह भी पढ़ें:इंग्लैंड को झटका, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं जोस बटलर
हार्दिक पंड्या का विकल्प कौन? चयनकर्ता संजू सैमसन की कप्तानी में इस युवा खिलाड़ी को करेंगे तैयार
इससे पहले शाहिद अफरीदी ने एक दिन पहले समा टीवी से कहा था, ‘मैंने ही शाहीन को लंदन में डॉक्टर ढूंढने में मदद की थी. उसने इंग्लैंड का खुद टिकट कराया, उसने खुद ही होटल में रहने के लिए अपने पैसे खर्च किए. मैंने उसके लिए एक डॉक्टर की व्यवस्था की, इन पूरे मामलों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कुछ नहीं कर रहा था, वह अपनी जेब से ही सारे भुगतान कर रहा था.’
शाहिद अफरीदी के इस खुलासे ने क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया है. शाहीन अफरीदी इस समय पाकिस्तान के बेस्ट गेंदबाज हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस युवा पर ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि बाएं हाथ के का यह पेसर भविष्य में पाकिस्तान को अकेले अपने दम पर टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखता है.
.
Tags: Pakistan Cricket Board, Shaheen Afridi, Shahid afridi, Wasim Akram
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था