होम /न्यूज /खेल /पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का दावा, बाबर आजम मेरे बेटे जैसा, पत्रकार पर भड़के, लगाया दरार पैदा करने का आरोप

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का दावा, बाबर आजम मेरे बेटे जैसा, पत्रकार पर भड़के, लगाया दरार पैदा करने का आरोप

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम-AP

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम-AP

वसीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पिछले साल घर पर मिली लगातार हार के बाद भी बाबर को कप्तान बनाए रखने का समर्थन किया. इंग ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने पत्रकार पर निकाली भड़ास
पूर्व कप्तान और बाबर आजम के बीच सबकुछ ठीक

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में किसी ना किसी वजह से विवाद होता ही रहता है. टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पिछले दिनों कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना की थी. पाकिस्तान सुपर लीग में उनके स्वार्थी स्वभाव को लेकर उन्होंने खुलेआम बात की थी और अब फ्रेंचाईजी टीम ने भी ट्रेड के जरिए बाबर को दूसरी टीम को दे दिया है. पूर्व कप्तान और बाबर के बीच रिश्ते अच्छे नहीं बताए जा रहा हैं.

वसीम अकरम ने क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए कहा, “मैं बाबर से कभी भी नाराज था ही नहीं. कुछ ऐसे पत्रकार हैं जो घर बैठे ऐसी कहानियां बनाते रहते हैं. उनका पूरा काम ही ट्विटर जरिए ही चलता है. वो खाना नहीं खाते, चाय नहीं पीते, वो तो बस 24 घंटे ट्विटर पर लगे रहते हैं. मैं तो उनसे एक बार भी नहीं मिला.”

पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर ने कराची किग्स का साथ छोड़कर नए सीजन में पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि मेंटोर वसीम और बाबर के बीच रिश्ते की वजह से यह ट्रेड हुआ. वसीम ने इसपर कहा, “क्रिकेट लीग में ट्रेड बहुत ही आम बात है. यह कोई मेरी टीम तो है नहीं यह मालिक की टीम है. मैं लगातार बाबर से बातें करता रहता हूं, वो मेरे बेटे के जैसा है. आखिर मैं उससे नाराज क्यों होने लगा. मैं तो उनका पूरा समर्थन करता हूं.”

वसीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पिछले साल घर पर मिली लगातार हार के बाद भी बाबर को कप्तान बनाए रखने का समर्थन किया. इंग्लैंड की टीम के हाथों टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का क्लीन स्वीप हुआ था. उन्होंने कहा, “हमें अपने कप्तान का समर्थन करना ही चाहिए, मैंने 7 अलग अलग कप्तानों की कप्तानी में खेला है. अगर जो हमारा कप्तान कम अनुभवी है तो उनको अभी हटाना भी अच्छा नहीं होने वाला बल्कि उनका समर्थन करना चाहिए. हमें दुश्मन की जरूरत नहीं है, हमारे अपने लोग ही काफी हैं. मैं देख रहा हूं की हर तरफ से बाबर की आलोचना की जा रही है. लोगों को उनका मजाक बनाना नहीं चाहिए.”

Tags: Babar Azam, Pakistan super league, Pakistan vs England, Wasim Akram

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें