रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर महिला छत पर आंचल लहराकर डांस करती हुई नजर आई. (@TheRealPCB)
नई दिल्ली. पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) की टीमें इस समय टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं. सीरीज का पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने सेंचुरी जड़कर तहलका मचा दिया. टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में 500 रन स्कोरबोर्ड पर देखना वाकई हैरान कर देने वाला लम्हा था. लेकिन इस दौरान एक महिला ने भी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल इंग्लैंड की पारी के 42वें ओवर में जो रूट (Joe Root) और ओली पोप (Ollie Pope) बल्लेबाजी कर रहे थे. मेहमान इंग्लैंड के दो विकेट गिर गए थे. इस दौरान स्टेडियम के बाहर छत पर एक महिला साड़ी पहनकर डांस करती हुई नजर आई. यह महिला कौन है, क्या करती है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन जिस तरह से वह डांस में मग्न थी, कॉमेंटेटर भी देखकर खुश थे. कैमरामैन ने जैसे ही अपना कैमरा इस महिला पर फोकस किया, कॉमेंटेटर भी बोलते हुए नजर आए, ‘ वाह! क्या खूबसूरत सीन है.’
Beautiful scenes pic.twitter.com/kmbEwh2uHA
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) December 1, 2022
महिला जिस तरह से छत पर साड़ी का आंचल लहराकर डांस कर रही थी, सोशल मीडिया पर उसकी जमकर तारीफ हो रही है. लोग अलग अलग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
इंग्लैंड ने ध्वस्त किया 112 साल पुराना रिकॉर्ड
मैच की बात करें तो बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने 112 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. इससे पहले टेस्ट मैच में एक दिन में 494 रन बने थे. यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 1910 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे. इंग्लिश टीम ने पहले दिन 75 ओवर में 506 रन बनाए. ओपन जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रूक ने सेंचुरी जड़ी. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने जिस तरह पहले दिन गेंदबाजी की, उसकी चौतरफा चर्चा हो रही है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब अख्तर ने अपने गेंदबाजों का बचाव करते हुए पिच को दोष दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ben stokes, England, Joe Root, Pakistan, Pakistan vs England