होम /न्यूज /खेल /Video: नेहरा जी की बीवी के साथ थे जडेजा, कैमरा देखते ही हुए अलग, कहा- ये मेरे साथ नहीं हैं

Video: नेहरा जी की बीवी के साथ थे जडेजा, कैमरा देखते ही हुए अलग, कहा- ये मेरे साथ नहीं हैं

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की पत्नी रुश्मा -rushma Instagram

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की पत्नी रुश्मा -rushma Instagram

अपने जॉली नेचर की वजह से ही वो अक्सर चर्चा में रहते हैं. हालिया घटना बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा के शाद ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा एक शादी में पहुंचे थे
जडेजा और नेहरा जी की पत्नी साथ में नजर आए तो कैमरे उनकी तरफ घूम गए

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा बड़े ही मजाकिया इंसान हैं. टीम इंडिया के चार्म ब्वॉय अजय जडेजा बड़े ही कूल और अलग अंदाज हस्ती हैं. अपने जॉली नेचर की वजह से ही वो अक्सर चर्चा में रहते हैं. हालिया घटना बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा के शादी की है. अजय जडेजा और आशीष नेहरा यहां पहुंचे थे और कुछ ऐसा हो गया जिसने लोगों को बातें करने का मौका दे दिया.

दिल्ली की तरफ से खेल चुके पूर्व कप्तान अजय जडेजा और आशीष नेहरा काफी अच्छे दोस्त हैं. मैच की कमेंट्री के दौरान या किसी पार्टी में दोनों अक्सर साथ नजर आ जाते हैं. इस बार जडेजा की एक वीडियो नेहरा जी की बीवी के साथ वायरल हो रहा है. दरअसर आशीष नेहरा और अजय जडेजा दोनों ही बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा की शादी में शामिल होने साथ पहुंचे थे. नेहरा जी पीछे रह गए और जडेजा उनकी पत्नी के साथ कैमरा के सामने पड़ गए. यहां हुआ आसली झोल जब कैमरा लेकर खड़े तमाम फोटोग्राफर ने आशीष नेहरा की पत्नी रुश्मा को अजय जडेजा के साथ समझ लिया.


जडेजा बोले- ये मेरे साथ नहीं हैं

अजय जडेजा कार में आगे बैठे थे और आशीष नेहरा की पत्नी रुश्मा पीछा के दरवाजे से नीचे उतरीं. दोनों एक साथ ही कार से उतरे और आस पास ही खड़े थे तो कैमरा पर्सन ने दोनों को साथ में समझ लिया. जब फोटो के लिए कहा गया तो जडेजा ने आशीष नेहरा की तरफ इशारा करते हुए कहा, ये मेरे साथ नहीं, उनके साथ में हैं. इतनी देर में दूसरी तरफ से कार का दरवाजा खोलकर उतरकर नेहरा जी आए और फिर तीनों ने साथ में मिलकर फोटो क्लिक करवाया.

Tags: Ajay jadeja, Ashish nehra

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें