होम /न्यूज /खेल /Women's World cup final: एलिसा हीली ने बनाया विश्व कीर्तिमान, महिला वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा...

Women's World cup final: एलिसा हीली ने बनाया विश्व कीर्तिमान, महिला वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा...

एलीसा हीली ने महिला विश्व कप के फाइनल में 170 रनों की शानदार पारी खेली. (PIC-ICC/Instagram)

एलीसा हीली ने महिला विश्व कप के फाइनल में 170 रनों की शानदार पारी खेली. (PIC-ICC/Instagram)

Alyssa Healy's Century: 32 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज एलीसा हीली ने महिला विश्व कप 2022 फाइनल में अपने नाम कई रिकॉर्ड दर ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने महिला विश्व कप (Women World Cup) में इतिहास रच दिया है. एलीसा ने न्यूजीलैंड में जारी आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में 138 गेंदों पर रिकॉर्डतोड़ 170 रन की पारी खेली. हीली की शतकीय पारी और ओपनर रेचेल हेंस (Rachael Haynes) की 68 रनों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 357 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम सातवीं बार चैंपियन बनने के इरादे से मैदान में उतरी है. एलिसा हीली किसी विश्व कप के एक एडिशन में 500 से अधिक रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

इससे पहले न्यूजीलैंड की डेबी हॉकले (Debbie Hockley) ने 1997 में भारत में आयोजित विश्व कप में 456 रन बनाए थे. हालांकि अब वह तीसरे नंबर पर खिसक गई हैं. मौजूदा विश्व कप में हीली ने 509 रन बनाए हैं जबकि उनकी ओपनिंग पार्टनर रेचेल हेंस ने 497 रन जुटाए. हीली का यह लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: बिल्ली की लड़ाई के कारण पहुंचीं अस्पताल, टीम से भी होना पड़ा था बाहर, अब विश्व कप में किया कमाल

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

सेमीफाइनल और फाइनल में शतक जड़ने वाली पहली बैटर बनीं

हीली ने अपना शतक 100 गेंदों पर पूरा किया. उन्होंने इस दौरान 13 चौके लगाए. दाएं हाथ की बैटर हीली को 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर आन्या श्रुबसोले की गेंद पर जोंस ने स्टंप आउट किया. उन्होंने अपनी इस पारी में 26 चौके लगाए. हीली विश्व कप फाइनल में 150 से ज्यादा का स्कोर करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इसके अलावा वह सेमीफाइनल और फाइनल में शतक जड़ने वाली पहली बैटर बन गई हैं.

रेचेल हेंस के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी
विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली और रेचेल हेंस ने पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की. यह महिला विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी है. हीली महिला विश्व कप के फाइनल में शतक जड़ने वाली दूसरी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कारेन रोल्टन ने यह उपलब्धि हासिल की थी. रोल्टन ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 100 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा किया था.

Tags: Alyssa Healy, Australia vs England, England, Women cricket, Womens World Cup 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें