अर्जुन और योगराज सिंह का भांगड़ा करते वीडियो वायरल. (Screengrab)
नई दिल्ली: अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने रणजी डेब्यू पर बेहतरीन शतक जड़ा. उन्होंने यह कारनामा गोवा की टीम की ओर से खेलते हुए किया. कुछ दिन पहले अर्जुन और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थी. दरअसल, योगराज सिंह ने ही अर्जुन को चंडीगढ़ में ट्रेनिंग दी थी. अब अर्जुन और योगराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें दोनों भांगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
योगराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ दिन पहले एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह अर्जुन के साथ भांगड़ा करते दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो में उनके साथ अन्य खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर के शतक के बाद यह वीडियो एक बार फिर चर्चा में है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: 3 कप्तान जिनका साल 2022 में T20 में जीत का प्रतिशत रहा सबसे ज्यादा… जानिए कौन रहा सबसे आगे
अर्जुन को दी थी कड़ी ट्रेनिंग
योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अर्जुन ने उनके साथ 2 हफ्तों तक समय बिताया था. अर्जुन सुबह 5 बजे उठते थे. 2 घंटे की दौड़ के बाद जिम में बॉडीवेट एक्सरसाइज भी किया करते थे. इसके अलावा योगराज ने अपनी और अर्जुन की एक और कहानी साझा की. उन्होंने बताया, ‘एक बार सिंगल प्रैक्टिस गेम के दौरान अर्जुन के पिंडली में चोट लग गई थी. हम जल्दी से डॉक्टर के पास गए. उन्होंने बताया कि कोई फ्रैक्चर नहीं है.’ उसके बाद अर्जुन ने मुझसे कहा, ‘सर मैं खड़ा भी नहीं हो पा रहा हूं.’ मैंने उससे कहा डरो नहीं. आग की नदी में बिना तैरे आप कभी सोना नहीं बन सकते.’
7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जड़ा शतक
अर्जुन ने गोवा की टीम की ओर से खेलते हुए 207 गेंदों में 120 रन बनाए. वह सांतवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के जड़े.
.
Tags: Arjun tendulkar, Ranji Trophy, Sachin tendulkar, Yograj singh