होम /न्यूज /खेल /VIDEO: टॉम लाथन-डेवोन कॉनवे ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के नाक में किया दम, बाबर आजम बने बॉलर, फिर भी...

VIDEO: टॉम लाथन-डेवोन कॉनवे ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के नाक में किया दम, बाबर आजम बने बॉलर, फिर भी...

बाबर आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्यों करनी पड़ी गेंदबाजी? (Screengrab)

बाबर आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्यों करनी पड़ी गेंदबाजी? (Screengrab)

Babar Azam Bowling vs New Zealand: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन खुद बॉल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बाबर आजम कराची टेस्ट के दूसरे दिन गेंदबाजी करते हुए नजर आए
टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे शानदार बैटिंग कर रहे हैं
पाकिस्तानी गेंदबाज दूसरे दिन असरहीन साबित हुए

नई दिल्ली. केन विलियम्सन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है. मेजबान पाकिस्तान (PAK vs NZ) और कीवी टीम के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के गेंदबाज कीवी बैटर के सामने असहाय नजर आए. टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने 165 रन की अटूट साझेदारी कर पाकिस्तान को घोर संकट में डाल दिया है. अपने गेंदबाजों को असरहीन देखते हुए कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी खुद उठाई. हालांकि वह भी कीवी ओपनर के सामने कुछ खास कमाल नहीं कर सके.

बाबर आजम के 161 और अगा सलमान के 103 रनों के दम पर पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 रन बनाए. जवाब में टॉम लाथम (Tom Latham) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की जोड़ी ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने दूसरे दिन 47 ओवर में 165 रन ठोक डाले. इस दौरान कीवी टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा. अपने गेंदबाजों की बखिया उधड़ते देखकर बाबर आजम टी ब्रेक से पहले खुद गेंदबाजी करने के लिए आए. बाबर ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 11 रन लुटाए जबकि उन्हें भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

यह भी पढ़ें:ग्लेन मैक्सवेल से लेकर दीपक चाहर तक… 34 से लेकर 66 की उम्र में क्रिकेटर बने दूल्हा.. 5 खिलाड़ियों की चर्चा में रही शादी

Hardik Pandya के कप्तान बनते ही युवा पेसर की लगी लॉटरी… पहली बार टीम इंडिया में एंट्री.. IPL में दिखा चुका है जलवा

कॉनवे-लाथम 165 रन जोड़ चुके हैं
दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर डेवोन कॉनवे 156 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं टॉम लाथम 126 गेंदों पर 78 रन बनाकर नाबाद लौटे. कॉनवे 12 चौके जड़ चुके हैं जबकि लाथम ने 8 चौके जड़े हैं.

पाकिस्तान ने दूसरे दिन 5 गेंदबाज आजमाए
कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मददगार बताई जा रही है. ऐसे में कीवी बैटर भी यहां बड़ा स्कोर करना चाहेंगे. पाकिस्तान ने दूसरे दिन अपने पांच गेंदबाजों को आजमाए लेकिन किसी को भी सफलता हाथ नहीं लगी. स्पिनर अबरार अहमद ने अपने 17 ओवर के स्पैल में 57 रन लुटाए वहीं नौमान अली ने 11 ओवर में 37 रन खर्च किए.

Tags: Babar Azam, Devon Conway, PAK vs NZ, Pakistan vs New Zealand, Tom Latham

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें