होम /न्यूज /खेल /VIDEO: शतक के करीब पहुंचकर किस्मत ने बाबर आजम को दिया धोखा, लगातार दूसरे मैच में मायूस

VIDEO: शतक के करीब पहुंचकर किस्मत ने बाबर आजम को दिया धोखा, लगातार दूसरे मैच में मायूस

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम --AP

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम --AP

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कराची टेस्ट में शतक से चूके
मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में भी शतक के करीब आउट हुए थे.

नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लगातार दूसरे मैच में शतक से चूके. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और कप्तान बाबर ने शानदार पारी खेली लेकिन वो शतक के करीब पहुंच कर चूक गए.

मुल्तान के बाद अब कराची में भी चूके

इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप की कगार पर खडे पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर ने पहली पारी में जमकर बल्लेबाजी की. 74 गेंद पर 6 चौके लगाते हुए उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. पारी को संभलकर आगे बढ़ाते हुए उन्होंने शतक की तरफ कदम बढ़ाया. 122 गेंद पर 9 चौका जमाकर बाबर 78 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन एक अच्छे थ्रो और विकेटकीपर बेन फोक्स की मुस्तैदी ने उनको वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. हैरी ब्रूक की थ्रो पर फोक्स ने विकेट उड़ा दिया और बाबर एक बार फिर से शतक से चूक गए.

जमकर चल रहा बाबर का बल्ला

इस सीरीज के पहले मैच में रावलपिंडी में बाबर ने 136 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 75 रन बनाए थे. यहां अब पिछले मैच की गलती से सबक लेते हुए सेंचुरी जमाई. इस साल 8 टेस्ट मैच खेलकर बाबर ने 955 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतकीय पारी निकली है.

पाकिस्तान की पहली पारी 304 सिमटी

पहली पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम महज 304 बनाकर ही सिमट गई. कप्तान बाबर ने 78 रन की पारी खेली और टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे. इसके अलावा नीचले क्रम में आगा सलमान ने 56 रन की पारी खेल टीम को 300 रन के पार पहुंचने में अहम योगदान दिया. इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने 4 विकेट चटकाए जबकि डेब्यू कर रहे रेहान अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किए.

Tags: Babar Azam, Ben stokes, Pakistan vs England

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें