बाबर आजम से बिना पूछे रिजवान ने रिव्यू लेने का किया फैसला. (Screengrab)
नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप फाइनल मुकाबले से पहले हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान को शिकस्त झेलने पर किसी और ने नहीं, बल्कि उस टीम ने दी है जो रविवार को उसके साथ फाइनल मैच में भिड़ेगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज एक के बाद एक आसानी से घुटने टेकते चले गए. नतीजतन पाकिस्तान को सुपर फोर के छठे मैच में 5 विकेट से पराजित होना पड़ा. इस मुकाबले में एक समय ग्राउंड पर बाबर आजम टीम के साथी खिलाड़ियों को खुद को कप्तान बताते हुए नजर आए.
दरअसल, श्रीलंका की पारी का 16वां ओवर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) डालने आए. हसन के इस ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के खिलाफ कैच आउट की अपील की. रिजवान को लगा कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर उनके गल्व्स में पहुंची है. शुरुआत में जब अंपायर ने उनकी अपील को खारिज कर दिया फिर उन्होंने डीआरएस लेने का इशारा किया. इसके बाद अंपायर ने तुरंत डीआरएस रिव्यू (DRS) की मांग की. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, उसमें बाबर आजम हैरान दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि अंपायर ने बिना उनकी सहमति के रिव्यू के लिए राजी हो गए.
#WTH #BabarAzam #DRS #SLvPAK pic.twitter.com/2t33bls4nN
— Cricket fan (@Cricket58214082) September 9, 2022
बाबर आजम ने खेली 30 रन की पारी
वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि वह खुद की ओर इशारा करते हुए टीम साथियों से कह रहे हैं कि कप्तान मैं हूं. इसके बाद रिजवान को हंसते हुए देखा जा सकता है. मैच की बात करें तो, बाबर आजम के 30 रन के दम पर पाकिस्तान ने 19. 1 ओवर में 121 रन बनाए. लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की अगुआई में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाजों को एक एक रन के लिए मजबूर कर दिया. आखिर में पाकिस्तानी बल्लेबाज आसानी से अपना विकेट गंवाते चले गए.
श्रीलंका ने लगाया जीत का ‘चौका’
दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम की लगातार यह चौथी जीत है. अब मेजबान टीम 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जीत के पंच के साथ खिताब अपने नाम करना चाहेगी. श्रीलंका वही टीम है जिसने सुपर फोर में भारत जैसी मजबूत टीम को आसानी से हराया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asia cup, Babar Azam, DRS, Hasan ali, Hindi Cricket News, Mohammad Rizwan