पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी- AP
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी किसी ना किसी वजह से विवादों में पड़ ही जाते हैं. बांग्लादेश में खेली जा रही टी20 लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बेहद गंदी हरकत की. उन्होंने विरोधी टीम के बल्लेबाज के मोटापे को लेकर मजाक बनाया जो बिल्कुल गलत है. मैदान पर की गई इस हरकत के लिए उनको कड़ी सजा मिल सकती है.
मंगलवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में खुलना टाइगर्स और कोमिला विक्टोरियन्स के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर्स ने तमीम इकबाल के 95 और शाई होप्स के 91 रन की बदौलत 210 रन का स्कोर खड़ा किया. इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान ने महज 4 गेंद पर 12 रन की पारी खेली. उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाकर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. हालांकि जॉनसन चार्ल्स के शतक के दम पर कोमिला टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की.
Cute @iNaseemShah at his best. Being an emotional bowler, still he didn’t retaliate. 👏👏😍😍❤️❤️#Naseemshah pic.twitter.com/z9P0Rg9wor
— Muhammad Ishaq (@Muhamma45635970) January 31, 2023
नसीम ने उड़ाया आजम के मोटापे का मजाक
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम कोमिला की टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने खुलना की टीम के खिलाफ मुकाबले में आजम खान के मोटापे को लेकर मजाक बनाया. पहले तो उन्होंने गेंदबाजी के दौरान सामने से जाकर उनको टक्कर मारी और फिर पीछे से गंदे इशारे करते हुए उनके मोटापे का मजाक बनाया. यह घटना कैमरे पर कैच हुई और अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
क्या आईसीसी ले सकता है एक्शन
आईसीसी क्रिकेट को साफ सुधरा बनाए रखने और खिलाड़ियों अनुशासन में रखने के लिए तमाम तरह की लीग पर नजर रखता है. बीपीएल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अंदर आता है लिहाजा आईसीसी सीधे तौर पर इसमें कोई रोक टोक नहीं करता. लेकिन मामला गंभीर होने पर वो बोर्ड को इस पर उचित एक्शन लेने के लिए बोल सकता है. आईसीसी नस्भेदी टिप्पणी को लेकर बेहद सख्त है. वहीं बॉडी शेमिंग को भी गलत मानता है. अगर शाहीन के खिलाफ शिकायत की जाती है तो उनके मैच फीस में कटौती की जा सकती है या हो सकता है एक मैच का प्रतिबंध भी लगा दिया जाए
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Naseem Shah