होम /न्यूज /खेल /VIDEO: पाक गेंदबाज ने मैच में पार की सारी हदें, बल्लेबाज को मारा धक्का फिर पीछे से किए भद्दे इशारे

VIDEO: पाक गेंदबाज ने मैच में पार की सारी हदें, बल्लेबाज को मारा धक्का फिर पीछे से किए भद्दे इशारे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी- AP

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी- AP

बांग्लादेश में खेली जा रही टी20 लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बेहद गंदी हरकत की. ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह विवादों में हैं
नसीम ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान बल्लेबाज का मजाक उड़ाया

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी किसी ना किसी वजह से विवादों में पड़ ही जाते हैं. बांग्लादेश में खेली जा रही टी20 लीग बांग्लादेश प्रीमियर लीग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बेहद गंदी हरकत की. उन्होंने विरोधी टीम के बल्लेबाज के मोटापे को लेकर मजाक बनाया जो बिल्कुल गलत है. मैदान पर की गई इस हरकत के लिए उनको कड़ी सजा मिल सकती है.

मंगलवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में खुलना टाइगर्स और कोमिला विक्टोरियन्स के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर्स ने तमीम इकबाल के 95 और शाई होप्स के 91 रन की बदौलत 210 रन का स्कोर खड़ा किया. इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान ने महज 4 गेंद पर 12 रन की पारी खेली. उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाकर स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. हालांकि जॉनसन चार्ल्स के शतक के दम पर कोमिला टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की.


नसीम ने उड़ाया आजम के मोटापे का मजाक

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम कोमिला की टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने खुलना की टीम के खिलाफ मुकाबले में आजम खान के मोटापे को लेकर मजाक बनाया. पहले तो उन्होंने गेंदबाजी के दौरान सामने से जाकर उनको टक्कर मारी और फिर पीछे से गंदे इशारे करते हुए उनके मोटापे का मजाक बनाया. यह घटना कैमरे पर कैच हुई और अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

क्या आईसीसी ले सकता है एक्शन

आईसीसी क्रिकेट को साफ सुधरा बनाए रखने और खिलाड़ियों अनुशासन में रखने के लिए तमाम तरह की लीग पर नजर रखता है. बीपीएल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अंदर आता है लिहाजा आईसीसी सीधे तौर पर इसमें कोई रोक टोक नहीं करता. लेकिन मामला गंभीर होने पर वो बोर्ड को इस पर उचित एक्शन लेने के लिए बोल सकता है. आईसीसी नस्भेदी टिप्पणी को लेकर बेहद सख्त है. वहीं बॉडी शेमिंग को भी गलत मानता है. अगर शाहीन के खिलाफ शिकायत की जाती है तो उनके मैच फीस में कटौती की जा सकती है या हो सकता है एक मैच का प्रतिबंध भी लगा दिया जाए

Tags: Naseem Shah

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें