होम /न्यूज /खेल /VIDEO: बेन स्टोक्स भारत पहुंचते ही दिखाने लगे तेवर, छक्कों की कर रहे बौछार, दिखाई गजब की फॉर्म

VIDEO: बेन स्टोक्स भारत पहुंचते ही दिखाने लगे तेवर, छक्कों की कर रहे बौछार, दिखाई गजब की फॉर्म

बेन स्टोक्स का छक्के जड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. (Instagram)

बेन स्टोक्स का छक्के जड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. (Instagram)

Ben Stokes Monsters Six: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सीएसके के नेट्स सेशन में शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बेन स्टोक्स को आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलना है
सीएसके आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत गुजरात के खिलाफ करेगी

नई दिल्ली. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आईपीएल (IPL) के 16वें एडिशन में अपना जलवा बिखेरने के लिए भारत पहुंच गए हैं. लेफ्ट हैंड बैटर स्टोक्स को आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलना है. वह इस बहु प्रतिक्षित टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर चुके हैं. नेट्स में स्टोक्स जिस तरह से छक्कों की झड़ी लगा रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि इस बार वह किसी गेंदबाज को बख्शने के मूड में नहीं हैं. स्टोक्स का नेट्स वाला एक वीडियो चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जिसमें वह लंबे लंबे शॉट लगाते नजर आ रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बेन स्टोक्स का नेट प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. 11 सेकेंड के इस वीडियो में स्टोक्स लगातार 2 छक्के लगाते नजर आए. उन्होंने पहला सिक्स तेज गेंदबाज की गेंद पर लगाया जबकि दूसरा छक्का थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट पर जड़ा. इन दोनों छक्कों को देखते ही बन रहा था. बेन स्टोक्स इस समय गजब की फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल में अपनी कप्तानी में इंग्लिश टीम को कई टेस्ट मैच जिताए हैं.

यह भी पढ़ें:टीम इंडिया को कैसे मिला सबसे तेज गेंदबाज… IPL में किसने दिया मौका? टी नटराजन से है खास कनेक्शन

हेनरी शिप्ली ने खोला पंजा… न्यूजीलैंड ने श्रीलंका का वनडे में किया टी20 की तरह वेलकम, मेहमान बैटर्स का फ्लॉप शो

स्टोक्स को सीएसके ने 16.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था
बेन स्टोक्स को सीएसके ने खिलाड़ियों के ऑक्शन में 16.25 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. सीएसके का पहला मैच 31 मार्च को मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा जिसके कप्तान हार्दिक पंड्या हैं. सीएसके की खिताबी जीत में स्टोक्स अहम भूमिका निभा सकते हैं. स्टोक्स ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था. फाइनल में उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली थी.

बेन स्टोक्स का बैग रेलवे स्टेशन से चोरी हो गया था
बेन स्टोक्स वही खिलाड़ी हैं जिनका पिछले दिनों रेलवे स्टेशन से बैग चोरी हो गया था. स्टोक्स ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने लिखा था कि जिस किसी ने भी मेरा बैग चुराया है उसे मेरे कपड़े नहीं होंगे. हालांकि बाद में उनका कपड़ों कपड़ों से भरा बैग मिला या नहीं? इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.

Tags: Ben stokes, Chennai super kings, Csk, IPL

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें