लीड्स. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज अब खत्म हो चुकी है. इंग्लैंड ने यह सीरीज एकतरफा अंदाज में 3-0 से जीत ली. इंग्लिश टीम ने सीरीज में आक्रामक क्रिकेट खेला और कीवियों की टीम उनके सामने कहीं नहीं ठहरी. इंग्लैंड ने हर डिपार्टमेंट में न्यूजीलैंड को पछाड़ते हुए सीरीज पर कब्जा किया. सीरीज में जहां जॉनी बेयरस्टो की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली वहीं मैच के दौरान दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला.
आपस में भिड़े दर्शक
मैच के दौरान लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में कुछ दर्शक आप में भिड़ गए और जमकर हाथापाई की. बीच बचाव के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो में दर्शक आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं वहीं आस-पास अन्य दर्शक हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पंजाब किंग्स के खिलाड़ी से रबाडा की गुजारिश, ‘जब इंडिया के लिए खेलना तो मेरी पिटाई न करना’
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रोहित का पहला पोस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट ?
Gazza getting rowdy at headingley pic.twitter.com/ClxT7zkTRn
— Alex Buxton (@buxton_13) June 26, 2022
इंग्लैंड का टेस्ट सीरीज पर कब्जा
इस बीच इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को तीसरे टेस्ट में भी हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में 7 विकेट से न्यूजीलैंड को हरा दिया. पहली पारी में शतक जड़ने वाले बेयरस्टो ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. पहली पारी में बेयरस्टो ने 157 गेंदों में 162 रन की पारी खेली थी वहीं दूसरी पारी में 161 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 44 गेंदों में 71 रन बना दिए और टीम को जीत दिलाई.
अब भारतीय टीम से मुकाबला
इंग्लैंड की टीम अब 1 जुलाई को बर्मिंघम में भारतीय टीम से टेस्ट खेलेगी. टीम इंडिया को इस टेस्ट से पहले तब बड़ा झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद रोहित को डॉक्टरों की देख-रेख में आइसोलेट कर दिया गया है. इस टेस्ट में रोहित का खेलना अभी तय नहीं है. 30 जून को रोहित की आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि रोहित इस टेस्ट में खेलेंगे या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Eng vs nz, IND vs ENG, Joe Root, Jonny Bairstow