क्रिस गेल ने गरबा नाइट में किया बेहतरीन डांस. (Gujrat Giants Twitter)
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) सिर्फ अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर नहीं हैं, बल्कि उनकी जिंदगी जीने के तरीके पर भी लोग फिदा हैं. मौजूदा समय में गेल लीजेंड्स लीग (Legends league) में गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा हैं. सहवाग की अगुआई में गुजरात जायंट्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और सोमवार को अपना एलिमिनेटर मैच खेलेगी.
लेकिन उससे पहले टीम के सभी खिलाड़ी गरबा नाइट में स्पेशल अंदाज में नवरात्रि का जश्न मनाते नजर आए. इस रात सहवाग और क्रिस गेल सहित टीम के अन्य साथी भी शानदार ड्रेस में नजर आए. वहीं, क्रिस गेल के शानदार डांस ने सभी को हैरान कर दिया. गुजरात जायंट्स ने ट्वीटर पर गेल के इस मजेदार डांस का वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
The Universe Boss @henrygayle dancing on the dhol beats to celebrate Navratri! 🔥😍@llct20 @AdaniSportsline #GarjegaGujarat #LLCT20 #BossLogonKaGame #LegendsLeagueCricket #Adani #cricketlovers #cricketfans #indiancricket #cricketfever #cricketlife #T20 #BCCI #cricket pic.twitter.com/Cv3GbcZlE6
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) October 2, 2022
क्रिस गेल ने भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ खेली तूफानी पारी
गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच मुकाबला 30 सितंबर को खेला गया. इस मैच में यूनिवर्स बॉस ने 68 रन की तूफानी पारी खेली. लेकिन पठान ब्रदर्स ने उनकी पारी पर पानी फेर दिया. दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से भीलवाड़ा किंग्स ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chris gayle, Legends League Cricket
नई PICS में बहुत उदास दिखी ये मशहूर एक्ट्रेस, फैंस से बयां की मन की बात, साउथ छोड़ भोजपुरी सिनेमा में ली एंट्री
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरा सपना हैं चेतेश्वर पुजारा, 1 कदम और सचिन हो जाएंगे पीछे, देखें आंकड़े
चर्च के गलियारों में पनपा प्यार…शादी करते ही करियर ने पकड़ी रफ्तार…अब भारत को मात देने आया धाकड़ बल्लेबाज