होम /न्यूज /खेल /IPL 2022 Auction: कोहली का 'साथी' अब सैमसन-बटलर के साथ खेलने को बेताब, VIDEO के जरिए किया खुशी का इजहार

IPL 2022 Auction: कोहली का 'साथी' अब सैमसन-बटलर के साथ खेलने को बेताब, VIDEO के जरिए किया खुशी का इजहार

देवदत्त पडिक्कल ने आरसीबी की ओर से आईपीएल के 13वें सीजन में डेब्यू किया था. (Photo-Devdutt/Instagram)

देवदत्त पडिक्कल ने आरसीबी की ओर से आईपीएल के 13वें सीजन में डेब्यू किया था. (Photo-Devdutt/Instagram)

Devdutt Padikkal Rajasthan Royals: 21 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने साल 2020 में आईपीएल में डेब् ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में जमकर बोला है. कर्नाटक के 21 वर्षीय देवदत्त को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 7 करोड़ 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. देवदत्त आईपीएल के 15वें एडिशन में राजस्थान की ओर से बल्लेबाजी करते हु नजर आएंगे.

विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)  की ओर से आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले देवदत्त ने मौजूदा नीलामी में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. शुरआत में देवदत्त पडिक्कल को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने साथ जोड़ने की कोशिश की लेकिन आखिर में राजस्थान ने बाजी मार ली.

यह भी पढ़ें:   LIVE UPDATES आईपीएल ऑक्शन 2022: ईशान किशन नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने, मुंबई ने की पैसों की बरसात

नीलामी से पहले जब आरसीबी ने इस युवा ओपनर को रीटेन नहीं किया, तो सभी को हैरानी हुई. कर्नाटक के इस उदीयमान सलामी बल्लेबाज ने 2020 में आरसीबी की ओर से अपना पहला आईपीएल खेला. देवदत्त ने आईपीएल के 29 मैचों में कुल 884 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 31.57 रहा जबकि स्ट्राइक रेट 125 से अधिक की रही. अपने छोटे आईपीएल करियर में देवदत्त के नाम 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है.

Opener Devdutt Padikkal, ipl auction 2022, ipl 15, indian premier league, devdutt padikkal rajasthan royals, ओपनर देवदत्त पडिक्कल, देवदत्त पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022

देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल के 14वें एडिशन में आरसीबी की ओर से खेलते हुए 400 से अधिक रन बनाए थे, (Photo-News 18)

राजस्थान से जुड़ने के बाद देवदत्त ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया. राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर देवदत्त का वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, ‘ मैं आगामी सीजन में राजस्थान परिवार के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं. मैं फ्रेंचाइजी और मैनेजमेंट को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. मैं कुमार संगकारा, जोस बटलर, संजू सैमसन के साथ काम करने को तैयार हूं, ये सभी शानदार पेशेवर हैं और अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है. मैं इनके साथ मिलकर अपना खेल भी सुधार सकता हूं. उम्मीद करता हूं कि हमारा आगामी सीजन अच्छा होगा.’

राजस्थान की टीम में पहले से युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल भी मौजूद हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रीटेन किया है. देवदत्त राजस्थान रॉयल्स के लिए बैटिंग ऑर्डर में बेहतरीन बैकअप विकल्प हो सकते हैं. पडिक्कल ने आईपीएल 2020 के 13वें एडिशन में 15 मैचों में 5 अर्धशतकों के साथ कुल 473 रन बनाए थे, जबकि आईपीएल के 14वें एडिशन में देवदत्त के बल्ले से 14 मैचों में 411 रन निकले थे.

Tags: Devdutt Padikkal, IPL Auction, Jos Buttler, Rajasthan Royals, Sanju Samson

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें